30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जश्न मनाए बगैर विदेश लौटी प्रियंका, भाई की शादी हुई कैंसिल! 5 साल पहले भी टूटी थी शादी…अब लोग लगा रहे ऐसे कयास

Priyanka Chopra के घर से एक बुरी खबर सामने आ रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Apr 30, 2019

जश्न मनाए बगेर विदेश लौटी प्रियंका, भाई की शादी हुई कैंसिल, 5  साल पहले भी टूटी थी शादी...अब लोग लगा रहे ऐसे कयास

जश्न मनाए बगेर विदेश लौटी प्रियंका, भाई की शादी हुई कैंसिल, 5 साल पहले भी टूटी थी शादी...अब लोग लगा रहे ऐसे कयास

बॅालीवु़ड और हॅालीवुड की मशहूर अदाकारा Priyanka Chopra इन दिनों मुंबई में हैं। खबरों की मानें तो प्रियंका अपने भाई SiddharthChopraकी शादी में शामिल होने के लिए भारत आई थीं। लेकिन कुछ निजी कारणों की वजह से उनके भाई की शादी टल गई है। खबरों की मानें तो शादी अब कुछ महीनों बाद होगी। इसके पीछे की असल वजह सिद्धार्थ की मंगेतर इशिता हैं।

खबरों के मुताबिक, प्रियंका की होने वाली भाभी इशिता की सर्जरी होनी है। ये सर्जरी शादी के कुछ दिन पहले होगी। ऐसे में शादी की डेट तक उनका ठीक हो पाना नामुमकिन है। इसी वजह से शादी की डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।

इशिता को सर्जरी के बाद आराम की जरूरत है, ऐसे में अब परिवार के सदस्य शादी की अगली डेट निकलवाएंगे। गौरतलब है की सिद्धार्थ चोपड़ा की रोका सेरेमनी 27 फरवरी को हुई थी।

प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सिद्धार्थ और इशिता की रोके की तस्वीरें शेयर की थीं। रिपोर्ट के मुताबिक, मई के पहले हफ्ते में शादी को प्लान किया गया था। जो अब टल गई है।