24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Priyanka Chopra की बहन केजरीवाल से करने जा रहीं शादी, वेडिंग कार्ड हुआ लीक

Meera Chopra Wedding: प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की कजन मीरा चोपड़ा के शादी करने जा रही हैं। मीरा का वेडिंग कार्ड ऑनलाइन लीक हो गया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Mar 08, 2024

meera_chopda_wedding.jpg

मीरा चोपड़ा के शादी करने जा रही हैं

Meera Chopra Wedding: प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की कजन मीरा चोपड़ा शादी करने जा रही हैं। मीरा चोपड़ा की शादी का कार्ड ऑनलाइन लीक हो गया है। ऑनलाइन जो कार्ड लीक हुआ है, उसके मुताबिक मीरा 12 मार्च को शादी कर रही हैं। मीरा बिजनेसमैन रक्षित केजरीवाल से शादी करने जा रही हैं। मीरा- रक्षित की शादी राजस्थान में जयपुर के ब्यूना विस्टा लक्ज़री गार्डन स्पा रिज़ॉर्ट में होने वाली है। कपल शादी के फंक्शन्स 11 मार्च से शाम 5 बजे शुरू होंगे, जिसमें सबसे पहले मेहंदी होगी। उसके बाद 11 मार्च को ही मेहंदी के बाद ही संगीत और कॉकटेल नाइट होगी। फिर 12 मार्च की सुबह हल्दी की रस्म होगी और फिर 12 मार्च की शाम को 4:30 बजे शादी और फिर शाम को रिसेप्शन पार्टी होगी।

यह भी पढ़ें: Himanshi Khurana ने मुस्लिम से ब्रेकअप कर इस शख्स से जोड़ा नाता, फैंस बोले- कौन है जीजू?


मीरा चोपड़ा ने 2005 में एस. जे. सूर्या के साथ तमिल फिल्म अंबे अरुयिरे से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने बंगाराम के साथ तेलुगु सिनेमा में कदम रखा और एम.एस. राजू की रोमांस ड्रामा फिल्म वाना में अपने रोल के लिए काफी नाम मिला था। बाद में, उन्होंने विक्रम भट्ट की 1920 लंदन में शरमन जोशी के साथ बॉलीवुडमें अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने सतीश कौशिक की कॉमेडी-हॉरर फिल्म गैंग ऑफ घोस्ट्स और अजय बहल की क्राइम ड्रामा फिल्म सेक्शन 375 में ऋचा चड्ढा और अक्षय खन्ना के साथ काम किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो मीरा चोपड़ा आखिरी बार संदीप सिंह की ड्रामा फिल्म सफेद में नजर आई थीं।