24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 साल बाद Priyanka Chopra ने खोला राज, ‘लोग समझते थे ये काम मैंने किया, लेकिन वो मैं नहीं थी’

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने 15 साल बाद एक राज से परदा उठाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर इसकी जानकारी फैंस के साथ शेयर की।

2 min read
Google source verification
15 साल बाद Priyanka Chopra ने खोला राज, 'लोग समझते थे ये काम मैंने किया, लेकिन वो मैं नहीं थी'

15 साल बाद Priyanka Chopra ने खोला राज, 'लोग समझते थे ये काम मैंने किया, लेकिन वो मैं नहीं थी'

मुंबई। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra ) ने 15 साल बाद एक राज से परदा उठाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर इसकी जानकारी फैंस के साथ शेयर की। एक्ट्रेस ने उस घटना की पूरी डिटेल देते हुए डाउट को क्लियर किया।

ये बात 2005 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'करम' की है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में कहा,' तिनका तिनका' सॉन्ग मेरी शुरूआती फिल्म 'करम' का है। ये मूवी 2005 में रिलीज हुई। जो लोग नहीं जानते उनके लिए बता दूं कि हिन्दी फिल्मों में एक्टर्स के लिए प्लेबैक सिंगर्स का उपयोग किया जाता है और मैं भाग्यशाली हूं कि वर्षों तक मेरी फिलमों के लिए मुझे शानदार गायक मिले। लेकिन जब ये गाना रिलीज हुआ तो अधिकतर लोगों ने समझा कि ये गाना मैंने गाया है। असल में इस गाने को मेरी सबसे पसंदीदा सिंगर्स में से एक अलिशा चिनाय ( Alisha Chinai ) ने गाया था। अलिशा ने मेरी आवाज के टोन को भी समाहित किया।'

गौरतलब है कि प्रियंका अच्छी सिंगर भी हैं। वे अब तक तीन म्यूजिक वीडियोज लॉन्च कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने 'इन मॉय सिटी', ( In My City ) 'एक्साटिक' ( Excotic ) और 'आई कान्ट मेक यू लव मी' ( I Can't Make you Love Me ) गाने करीब 6 साल पहले रिलीज किए थे।