नई दिल्ली | बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपने कदम जमा चुकी इंटरनेशनल आइकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी हॉलीवुड फिल्म टेक्स्ट फॉर यू की शूटिंग से फ्री हुई हैं। रिसेन्टली उन्होंने एक मैग्जीन के लिए ग्लैमरस फोटोशूट करवाया है। प्रियंका द स्टाइल की कवर गर्ल बनी हुई हैं। प्रियंका ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो बलां की खूबसूरत लग रही हैं।
प्रियंका ने अलग-अलग रंग के आउटफिट पहने हुए हैं। इसके साथ उनके बालों को एक नया हेयरस्टाइल दिया गया है। लाइट मेकअप के साथ प्रियंका सभी आउटफिट में कमाल की लग रही हैं।
Sunday @TheSTStyle
— PRIYANKA (@priyankachopra) January 10, 2021
Photographer @c__ebenezer
Styling #MollyHaylor
Hair #IssacPoleon
Make-up @NinniNummela
Nails @nailsbyMH pic.twitter.com/bxLOF4fSHx
वहीं प्रियंका ने दूसरे ट्वीट में ब्लैक ड्रेस में फोटो साझा की है जिसमें वो कहर ढा रही हैं। प्रियंका की इन तस्वीरों को अब तक ढेरों लाइक मिल चुके हैं। फैंस प्रियंका की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
Sunday @TheSTStyle
— PRIYANKA (@priyankachopra) January 10, 2021
Photographer @c__ebenezer
Styling #MollyHaylor
Hair #IssacPoleon
Make-up @NinniNummela
Nails @nailsbyMH pic.twitter.com/wR0v5C0UxS
बता दें कि हाल ही में प्रियंका ने एक फॉरेन मैग्जीन से बातचीत करते हुए निक और अपनी शादी को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि दो लोगों को एक रिश्ते में एक दूसरे समझना होता है। दोनों की पसंद क्या है, कैसे रहते हैं ये सब एक रिश्ते में आने वाली कई समस्याओं को आसान कर देता है। इसलिए ये बहुत कठिन नहीं था। मेरे लिए उनके साथ जिंदगी किसी रोमांच से कम नहीं है।