13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निक जोनस ने गाया गाना तो ‘जीजू जीजू’ चिल्लाने लगी पब्लिक

प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस मुंबई में हैं। जोनस ब्रदर्स ने मुंबई में लोलापालूजा म्यूजिक फेस्टिवल के पहले दिन महफिल लूट ली।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Swati Tiwari

Jan 28, 2024

jonas.jpg

निक जोनस मुंबई में लोलापालूजा म्यूजिक फेस्टिवल में दी परफॉर्मेंस

'द जोनस ब्रदर्स' ने मुंबई में लोलापालूजा म्यूजिक फेस्टिवल के पहले दिन अपनी दमदार परफॉर्मेंस दी।शनिवार को निक जोनस, जो जोनस, केविन जोनस ने ऑडियंस के सामने गाने गाए जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। निक जोनस, केविन जोनस और जो जो जोनास ने लोलापालूजा म्यूजिक फेस्टिवल के पहले दिन शनिवार को मुंबई में परफॉर्मेंस दी। ये इंडिया में उनका पहला कॉन्सर्ट था।

निक का नया गाना हुआ हिट
निक ने भारत पहुंच कर लोगों को सरप्राइज कर दिया है। उन्होंने हिंदी के हिट गाने मान मेरी जान का नया वर्जन निकाला है। इस गाने में निक ने इंग्लिश वोकल्स दिए हैं। उनके मुंह से हिंदी की ये लाइन्स सुनकर भारत के लोग काफी खूश हैं। निक ने जब स्टेज पर गाना गाया तो वहां पर खड़े लोग जीजू जीजू चिल्लाने लग गए। परफॉर्मेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग कमेंट में निक के गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, जब निक ने हिंदी गाना गाया तो रोंगटे खड़े हो गए।

हिन्दी गानों पर थिरकते हुए नजर आ चुके हैं निक
कॉन्सर्ट में निक ने येलो कॉर्ड सेट पहना है जबकि किंग व्हाइट टी-शर्ट और सिल्वर शाइनिंग जैकेट में हैं। एक अन्य वीडियो में जोनस ब्रदर्स निक, जो और केविन साथ में दर्शकों के सामने परफॉर्म करते दिख रहे हैं।निक को हिन्दी गाने काफी पसंद हैं। प्रियंका चोपड़ा ने कई बार इस बात का खुलासा किया है। प्रियंका चोपड़ा के पति कई बार हिन्दी और पंजाबी गानों पर थिरकते हुए नजर आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें:
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने गांजे और शराब को लेकर कह दी बड़ी बात, कहा- ‘मुझे बहुत अच्छा…'