
priyanka chopra
अभिनेत्री प्रियका चोपड़ा ( Priyanka chopra ) पिछले दो दशक से इंडस्ट्री बतौर अभिनेत्री सक्रिय हैं। अब वह सिंगिंग में भी हाथ आजमा रही हैं। हाल ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एक वीडियो शेयर कर महिलाओं को प्रेरित करके चलने वाले बिजनेस का सपोर्ट करने की अपील की है। उनका कहना है कि कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है। यहां त क कि छोटे बिजनेस को भी। बिजनेस के ठप्प पड़ने और हार्डवर्क करने वाले कर्मचारियों को देखकर मुझे काफी तकलीफ हुई है। लेकिन मैं महिलाओं से जुड़े कुछ छोटे बिजनेस का समर्थन करके एक छोटी सी शुरुआत करती हूं ताकि उनकी गाड़ी दोबारा पटरी पर लौट सके।
View this post on InstagramA post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on
'छोटी से पहल से शुरुआत'
प्रियंका ने कहा,'हम सभी हमेशा अपना बेस्ट देकर आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं। फिलहाल कोरोना से दुनिया प्रभावित है। इसलिए जरूरी है कि इस समय सभी एक—दूसरे के साथ मजबूती से खड़े रहें। मैंने एक छोटी सी पहल की शुरुआत की है। ये ब्रांड इस महामारी से प्रभावित हुए हैं और मुझे आशा है कि हम उनकों और उनके बिजनेस को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं।'
'आप भी आगे आए'
मैंने उनकी प्रोफाइल मेरे इंस्टाग्राम स्टोरी में साझा की हैं। कृपया उनका समर्थन करें। उन्हें फॉलो करें या खरीददारी करें। जो कुछ भी आप मदद कर सकते हैं। अगर आप भी किसी ऐसे बिजनेस को जानते हैं जिसको सपोर्ट की सबसे ज्यादा जरूरत है तो उसे कमेंट बॉक्स में टैग करें। मुझे उसके बारे में बताए और मैं उनमें से कुछ साझा करने का प्रयास करूंगी। मैं आप सभी से गुजारिश करती हूं, आप जो भी मदद कर सके उसके लिए आगे आए।
आने वाले प्रोजेक्ट्स
बात करें प्रियंका के वर्कफ्रंट की तो उनके हाथ में हॉलीवुड फिल्म 'द मैट्रिक्स 4' हैं। इसके अलावा हाल ही उन्होंने अमेजन प्राइम के साथ दो साल की मल्टीमिलियन डॉलर की डील की है। उन्होंने इस डील को साइन किया है। इसके तहत वह ग्लोबल लेवल पर टीवी की दुनिया में देसी कंटेंट लेकर आएंगी।
Updated on:
13 Jul 2020 07:42 pm
Published on:
13 Jul 2020 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
