18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी पर बनने जा रही है ये फिल्म

प्रियंका और निक की शादी की तस्वीरें हुई थीं खूब वायरल दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है

2 min read
Google source verification
c49985a7-e597-412b-b1dd-0220b042da3d.jpeg

नई दिल्ली: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस शादी के बाद से ही आए सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी उनकी पार्टी की तस्वीर वायरल होती है तो कभी उनकी रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी किया जाता है। आखिर दोनों हैं ही इतने प्यारे । दोनों की शादी की तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थीं और अब खबर आ रही है प्रियंका और निक की शादी पर एक बेस्ड एक फिल्म बनने जा रही है।

इसके बारे में खुद प्रियंका चोपड़ा ने बताया है। प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, कि वह अगले साल 2 फिल्मों की शूटिंग करेंगी, एक फिल्म मां आनंद शीला पर बेस्ड है और दूसरी उनकी शादी पर आधारित फिल्म है। प्रियंका बताती हैं, 'हाल ही में मैंने 2 अंग्रेजी फिल्मों की शूटिंग पूरी कर ली है, आगे की फिल्मों के बारे में कोई भी बात फाइनल नहीं हुई है। 2 फिल्में मैं प्रड्यूस करूंगी, इन फिल्मों को फिलहाल लिखा जा रहा है। दोनों में से एक है, जिसे Mindy Kaling के साथ बनाऊंगी, यह एक कॉमिडी फिल्म है, जो मेरी और निक की शादी पर आधारित है, इस फिल्म को दिल्ली में भी शूट किया जाएगा।'

प्रियंका आगे बताती हैं, 'इसके अलावा एक और फिल्म है, जो मां आनंद शीला के ऊपर बनाने वाले हैं, इसकी लिखाई का काम भी शुरू हो गया है। इस फिल्म का निर्देशन ऑस्कर अवॉर्ड विजेता बैरी लेविनसन करने वाले हैं, इसे भी साल 2020 में शूट किया जाएगा। अब तक मैंने किसी भी हिंदी फिल्म को फाइनल नहीं किया है।' प्रियंका की यह दोनों ही फिल्में अंग्रेजी में बनाई जाएंगी।

इसके अलावा प्रियंका ने अपनी शादी लेकर भी कई खास बातें बताईं. इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि मेरी और निक की शादी मॉडर्न डे लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप है. हम कहीं भी रहें, दो हफ्तों में एक बार तो जरूर मिलते हैं.