29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 महीने बाद परिणीति ने किया खुलासा, इंपोर्टेड जीजू से मिले थे इतने रुपए और…

लंबे समय से ये बात सभी जानना चाहते थे कि आखिर निक ने परिणीति चोपड़ा को जूता चुरार्इ में क्या दिया।

2 min read
Google source verification
Parineeti Chopra Nick Jonas

Parineeti Chopra Nick Jonas

अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी' को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। जल्द ही दोनों स्टार्स इस वीकेंड पर 'दि कपिल शर्मा शो' में मेहमान बनकर आएंगे। कपिल के शो में आने को लेकर दोनों ही कलाकार बेहद खुश हैं। कपिल की टीम के साथ मिलकर उन्होंने आने वाले एपिसोड की शूटिंग की जिसे देख आप काफी इंटरटेन होने वाले हैं। इस दौरान अक्षय और परिणीति ने अपनी कई पर्सनल बातों का खुलासा भी किया।

पिछले साल परिणीति की चचेरी बहन प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास से शादी की और कपिल ने मजाक-मजाक में निक जोनास को परिणीति के इम्पोर्टेड जीजा के रूप में पुकारा। दुल्हन की बहन को जूता-छिपाई रस्म से पैसे मिलना आम बात है, जो पूरे विवाह समारोह की सबसे मजेदार रस्मों में से एक होता है। चूंकि, परिणीति का इम्पोर्टेड जीजा है इस वजह से कपिल ने जिज्ञासावश उनसे पूछ लिया कि उन्हें निक जोनास से जूता-छिपाई रस्म में कितना पैसा मिला।

परिणीति ने जवाब दिया कि निक बहुत अच्छे जीजू हैं और उन्होंने और उनके परिवार ने मुझे और अन्य चचेरे भाई-बहनों को ढेर सारे उपहार दिए। जूता-छिपाई के लिए हमें निक से भारतीय रुपये, डॉलर और कुछ हीरे शगुन के तौर पर मिले।