27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रियंका चोपड़ा अगले साल वापसी करेंगी बॉलीवुड में

ट्विटर पर 'आस्क मी एनिथिंग' सेशन में किया खुलासा

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Mohmad Imran

Mar 27, 2021

प्रियंका चोपड़ा अगले साल वापसी करेंगी बॉलीवुड में

प्रियंका चोपड़ा अगले साल वापसी करेंगी बॉलीवुड में

प्रियंका चोपड़ा जोनस के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। हॉलीवुड में सक्रिय प्रियंका की अगले साल एक बॉलीवुड फिल्म भी रिलीज हो रही है। उन्होंने हाल ही ट्विटर पर AMA सैशन (आस्क मी एनिथिंग) में अपने फैंस के साथ बातें करते हुए इसका खुलासा किया है। गौरतलब है कि प्रियंका इससे पहले शोनाली बोस निर्देशित 'द स्काई इज पिंक' में फरहान अख्तर और इंडस्ट्री छोड़ चुकीं एक्ट्रेस जायरा वसीम के साथ नजर आई थीं।

दरअसल, प्रियंका इन दिनों 'गेम ऑफ थ्रोंस' (GAME OF THRONES) फेम एक्टर रिचर्ड मैडन के साथ 'अवेंजर्स: एंडगेम' (Avengers: Endgame) के निर्देशक रूसो ब्रदर्स की एक वेब सीरीज 'सिटाडेल' की शूटिंग कर रही हैं। सेट पर कुछ समय का ब्रेक मिलने पर उन्होंने ट्विटर पर अपने फैंस से एएमए सेशन में बातें की। इस दौरान एक फैैन ने उनसे पूछा कि उनकी अगली हिंदी फिल्म कब आ रही है। इस पर प्रियंका ने जवाब दिया- 'अगले साल।'

गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा इन दिनों हॉलीवुड के कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं। वे अगले साल मैट्रिक्स 4', रोमांटिक कॉमेडी 'टेक्सट फॉर यू', सुपरहीरो मूवी 'वी कैन बी हीरोज' और कई वेब सीरीज में नजर आएंगी। हाल ही उन्होंने अपने पति निक जोनस के साथ ऑस्कर नॉमिनेशन भी अनांउस किया था। 'सोना' नाम से एक रेस्त्रां भी शुरू किया है।