25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Priyanka Chopra और निक जोनस का घर किसी लग्जरी महल से नहीं है कम, इस आलीशान बंगले की कीमत जान कर उड़ जाएंगे होश

Priyanka Chopra का घर किसी लग्जरी महल से कम नहीं है 20,000 वर्ग फुट में बना इस बंगले में हर चीज मौजूद है

2 min read
Google source verification
 Priyanka Chopra's house

Priyanka Chopra's house

नई दिल्ली। ब़ॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक Priyanka Chopra भले ही लाइमलाइट से इन दिनों दूर है लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं। कभी वो अपने ससुराल के सदस्यों के साथ एन्जॉय करते नजर आती हैं, तो कभी अपने पति निक जोनस के साथ रोमांस करते नजर आती है। शादी के बाद इनका रोमांस फैंस को हर पल देखने को मिल ही जाता है।

Priyanka Chopra a को भी निक जोनस काफी प्यार करते है तभी तो उनके लिए निक जोनस नें ऐसा सपनों का महल बनाकर दिया है जो सचमुच में किसी लग्जरी महल से कम नहीं है शादी के बाद प्रियंका निक के साथ लॉस एंजिल्स वाले घर में रह रही हैं। उनका घर बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है। निक जोनस ने प्रियंका को यह घर तोहफे में दिया है।

View this post on Instagram

💦 🚤 📸 @akarikalai

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

प्रिंयका के घर की खूबसूरती को देख हर कोई हैरान हो सकता है। 20,000 वर्ग फुट में फैला यह घर किसी महल से कम नहीं है। इस घर में 7 कमरों के साथ, 11 बाथरूम, स्विमिंग पूल मूवी थियेटर, बार, इनडोर बास्केटबॉल कोर्ट आदि की व्यवस्था की गई है।

View this post on Instagram

Night Rider

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा जोनस के इस खूबसूरत से घर की कीमत 150 करोड़ की है। निक और प्रियंका ने इसी साल लॉस एंजिल्स में एक लग्जरी घर खरीदा था. दोनों का एक आशियाना बेहद खूबसूरत है।