
Priyanka Chopra Saree look
नई दिल्ली। बॉलीवुड सेलेब्रिटी प्रियंका चोपड़ा अक्सर अपने खास अंदाज के चलते चर्चा में बनी रहती हैं, इन दिनों वो अपनी ड्रेस को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्हें कभी साड़ी में तो कभी वेस्टर्न ड्रेस में इस तरह से देखा जाता है जिसके चलते वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं। अभी हाल ही में प्रियंका ने फोटोशूट के दौरान साड़ी पहन ली, लेकिन इस साड़ी के साथ वो ब्लाउज पहनना भूल गईं,जिसके चलते एक्ट्रेस को एक बार फिर ट्रोलर्स का शिकार होना पड़ गया। देखें उन तस्वीरों को..
View this post on InstagramA post shared by Tarun Tahiliani (@taruntahiliani) on
प्रियंका ने इस तरह की साड़ी पहनकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इसमें इनका काफी बोल्ड अवतार सामने आया, सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।
View this post on InstagramStill thinking of last night...❤ (Also, finally have HQ pics😖😂)
A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on
तस्वीर में प्रियंका ने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी हुई है, और इसके साथ उन्होंने ब्लाउज नहीं पहन रखा था। तस्वीरों में प्रियंका काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।
वैसे तो प्रियंका चोपड़ा हर साड़ी में अपने लुक से फैंस का दिल जीत लेती हैं। उनका बैकलेस अवतार उनके फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है।
View this post on Instagram#OOTD 1, #TheSkyIsPink promotions! In theatres Oct 11.
A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on
प्रियंका अक्सर अपने स्पेशल डे पर साड़ी पहनना ही ज्यादा पसंद करती हैं। वो विदेश में भी रहकर अपने भारतीय संस्कारों को फॉलो करती देखी जा सकती हैं।
प्रियंका चोपड़ा के पास साड़ी का बेहतरीन कलेक्शन है,तभी तो हर त्यौहार पर या फिर खास मौके पर साड़ी लुक में वो अपना जलवा बिखेर ही देती हैं।
Updated on:
06 May 2020 10:25 am
Published on:
06 May 2020 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
