29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोटोशूट में बिना ब्लाउज की साड़ी पहनने पर ट्रोल हुईं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, बार-बार संभालती रहीं पल्लू

ट्रोल हुईं प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं तस्वीरें  

2 min read
Google source verification
Priyanka Chopra Saree look

Priyanka Chopra Saree look

नई दिल्ली। बॉलीवुड सेलेब्रिटी प्रियंका चोपड़ा अक्सर अपने खास अंदाज के चलते चर्चा में बनी रहती हैं, इन दिनों वो अपनी ड्रेस को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्हें कभी साड़ी में तो कभी वेस्टर्न ड्रेस में इस तरह से देखा जाता है जिसके चलते वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं। अभी हाल ही में प्रियंका ने फोटोशूट के दौरान साड़ी पहन ली, लेकिन इस साड़ी के साथ वो ब्लाउज पहनना भूल गईं,जिसके चलते एक्ट्रेस को एक बार फिर ट्रोलर्स का शिकार होना पड़ गया। देखें उन तस्वीरों को..

View this post on Instagram

“Only Priyanka Chopra could bring her insouciance that she carries and take the alluring sultry persona from Bajirao Mastani across oceans and lands with the same surefooted agility on the cover of INSTYLE. Taking the saree global, proud of her identity and the versatility of the saree - a metaphor for her own versatility.The face of India globally.” — The India Modern Icon. @priyankachopra wears a fluid, hand-embroided couture saree in sequins, gota and tiny Swarovski crystals for the June 2019 cover of @instylemagazine. Photography: @robbiefimmano Styling: @juliavonboehm Makeup: @yumi_mori Hair: @harryjoshhair Nails: @pattieyankee #TarunTahiliani #PriyankaChopra #InStyle #InStyleMagazine #TTCouture #Couture #IndiaModern

A post shared by Tarun Tahiliani (@taruntahiliani) on

प्रियंका ने इस तरह की साड़ी पहनकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इसमें इनका काफी बोल्ड अवतार सामने आया, सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

तस्वीर में प्रियंका ने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी हुई है, और इसके साथ उन्होंने ब्लाउज नहीं पहन रखा था। तस्वीरों में प्रियंका काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।

वैसे तो प्रियंका चोपड़ा हर साड़ी में अपने लुक से फैंस का दिल जीत लेती हैं। उनका बैकलेस अवतार उनके फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है।

प्रियंका अक्सर अपने स्पेशल डे पर साड़ी पहनना ही ज्यादा पसंद करती हैं। वो विदेश में भी रहकर अपने भारतीय संस्कारों को फॉलो करती देखी जा सकती हैं।

प्रियंका चोपड़ा के पास साड़ी का बेहतरीन कलेक्शन है,तभी तो हर त्यौहार पर या फिर खास मौके पर साड़ी लुक में वो अपना जलवा बिखेर ही देती हैं।