27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड सितारों ने कोरियन फिल्म Parasite को ऑस्कर मिलने पर दी बधाई, किए ऐसे-ऐसे ट्वीट

कला में वह ताकत है कि वह सरहदों और भाषा की सीमाओं से परे है.....

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Feb 10, 2020

Bollywood Stars

Bollywood Stars

सिनेमा जगत के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड ऑस्कर का आयोजन लॉस एंजिल्स शहर के डॉल्बी थियेटर में हुआ। दक्षिण कोरियाई फिल्म 'पैरासाइट' parasite में शीर्ष कैटेगिरी के चार अवॉर्ड अपनी झोली में डाले। यह ऐसा करने वाली पहली गैर अंग्रेजी भाषा वाली फिल्म है। 'पैरासाइट' के ऑस्कर जीतने के बाद दुनियाभर से फिल्म टीम, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को बधाई दी जा रही हैं। ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, निर्देशक हंसल मेहता और अश्विनी अय्यर तिवारी समेत अनेक बॉलीवुड हस्तियों ने मूवी की टीम को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर जीतने पर बधाई दी है।

प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की टीम को बधाई देते हुए कहा, 'पैरासाइट जैसी फिल्म को ऑस्कर जीतते देखना काफी भावुक क्षण है। कोरियाई में अंग्रेजी सबटाइल्स के साथ बनी इस फिल्म को दुनियाभर में दर्शकों ने तो सराहा ही है और इसे दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक माने जाने वाले ऑस्कर में भी पहचान मिली।'

उन्होंने लिखा, 'यह नुमाइंदगी का समय है। मनोरंजन जगत से जुड़े होने के कारण हमारी कला में वह ताकत है कि वह सरहदों और भाषा की सीमाओं से परे है और आज रात 'पैरासाइट' ने यह साबित कर दिया। पूरी टीम को इस खाई को पाटकर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीतने वाली पहली गैर-अंग्रेजी फिल्म बनने के लिए बधाई।'

शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने पिछले साल अक्टूबर में 'पैरासाइट' पर अपना रिव्यू देते हुए एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, 'मैंने अपने बच्चों की सिफारिश पर 'पैरासाइट' देखी। खुशी से बैचेन करने वाली फिल्म है। सामाजिक परिवेश को दिखाती है यह फिल्म।'

अश्विनी अय्यर तिवारी
कंगना रनौत की फिल्म 'पंगा' की डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी ने कहा कि 'पैरासाइट' की जीत ने साबित कर दिखाया है कि कोई भी सपना पूरा हो सकता है।

उन्होंने कहा,'कहानी कहने की कला इतनी विकसित होती जा रही है। इससे उम्मीद बंधी है कि आप कोई भी हों और कहीं से भी हो, आपके सपने सच हो सकते हैं। हमें रोज उस सपने को जीना होगा।'

रीमा दास
फिल्मकार रीमा दास ने ट्वीट करते हुए लिखा, पैसाराइट सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर जीतने वाली पहली गैर-अंग्रेजी फिल्म बनी। खुशियां और बधाई।'

हंसल मेहता
भारतीय फिल्म डायरेक्टर, राइटर और एक्टर हंसल मेहता ने ट्वीट करते हुए लिखा,'बोंग जून हो ने आज मेमोरीज आफ मर्डर, मदर और पैरासाइट के लिए ऑस्कर जीता।'

इन स्टार्स ने भी 'पैरासाइट' की तारीफ
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को डायरेक्टर मिलाप झावेरी ने ट्वीट करते हुए लिखा, चलो पैरासाइट देखते है। तो रिप्लाई करते हुए सिद्धार्थ ने लिखा कि फिल्म बहुत अच्छी है भाई देखनी चाहिए। इसके अलावा श्रुति सेठ, कृष्णा डीके और दिलजीत दोसांझ सहित अनेक स्टार्स ने 'पैरासाइट' की टीम को ऑस्कर जीतने बधाई दी।