
priyanka chopra
कोरोना वायरस का फैलाव बढ़ता ही जा रहा है। विश्वभर के करीब 166 देश इस वायरस से जूझ रहे हैं। सिनेमा जगत पर भी इसका व्यापक असर पड़ रहा है। सभी तरह की शूटिंग्स फिलहाल रोक दी गई हैं। सुरक्षा के मद्देनजर सितारों ने खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा हुआ है। इस बीच प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर बताया कि आइसोलेशन में रहने के बाद उनकी जिंदगी कैसी हो गई है।
बहुत मुश्किल वक्त है
हाल ही में प्रियंका ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर वीडियो के जरिए बताया कि किस तरह से उन्होंने और पति निक जोनास ने खुद को आठ दिनों से सेल्फ आइसोलेशन में रखा हुआ है। वीडियो में प्रियंका ने फैंस को खुद का ध्यान रखने और सुरक्षित रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा,'उम्मीद करती हूं कि आप सभी सुरक्षित होंगे। मैं आपका हालचाल जानने आई हूं। ये बहुत मुश्किल वक्त है, जिसने हमारी जिंदगियों को बिल्कुल बदल कर रख दिया है। ऐसा लग रहा है कि ये कोई फिल्म चल रही है लेकिन ऐसा नहीं है।'
अचानक बदली जिंदगी की हकीकत
'निक और मैं पिछले एक हफ्ते से घर पर ही हैं और ये हमारे सेल्फ आइसोलेशन का आठवां दिन है। हम हमेशा इतने बिजी रहते थे और लोगों से घिरे रहते थे और अचानक हमारी जिंदगी की हकीकत ये हो गई है। ये सब बहुत अजीब लग रहा है।'
इंटरनेट पर आ रही बातें डरावनी
कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर तरह—तरह की अफवाहें फैल रही हैं। ये लोगों में भय पैदा कर रही हैं। इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा, आप की ही तरह मैं भी इंटरनेट पर कोविड-19 को लेकर लगातार पढ रही हूं और ये काफी डरावना है। इंटरनेट पर मिलने वाली कितनी बातें सही हैं और कितनी गलत, ये पता लगाना मुश्किल है।'
करेंगी फेसबुक लाइव
प्रियंका ने फैंस के लिए कुछ जाने-माने डॉक्टर्स की टीम के साथ एक इंस्टा लाइव की एनाउंसमेंट की है जो कोरोना वायरस को लेकर लोगों के सवालों का जवाब देंगे। ये डॉक्टर्स कोरोना वायरस से सीधे तौर पर जंग लड़ रहे हैं और ऐसे में यही सही जानकारी दे पाएंगे। इस लाइव में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के कुछ डॉक्टर्स शामिल होंगे। प्रियंका ने बताया कि वे 20 मार्च को रात करीब एक बजे लाइव करेंगी।
Published on:
19 Mar 2020 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
