19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मीडिया और ट्रोलर्स पर भड़की प्रियंका चोपड़ा ने दिया ऐसा रिएक्शन, किसी ने सोचा भी नहीं होगा

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने हाल में एयर स्ट्राइक को लेकर एक ट्वीट किया था। इसके बाद से ही यूनिसेफ के गुड विल एंबेसडर की छवि को लेकर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।

3 min read
Google source verification
Priyanka chopra

Priyanka chopra

बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में भी अपने अभिनय का चरचम लहराने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हमेशा अपने मन की बात सुनने के लिए जानी जाती हैं। हालांकि उनका मानना है कि ट्रोलिंग के महिमामंडल से कलाकारों पर अत्यधिक दवाब बढ़ गया है। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने हाल में एयर स्ट्राइक को लेकर एक ट्वीट किया था। इसके बाद से ही यूनिसेफ के गुड विल एंबेसडर की छवि को लेकर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। सोशल मीडिया पर वह काफी ट्रोल की जा रही हैं।

प्रत्येक व्यक्ति की राय खबर बन जाती है
प्रियंका का मानना है कि ट्रोलिंग के बढ़ते चलन से सिर्फ धमकी तथा अवसाद ही पैदा होता है। वैश्विक स्टार के तमगे से पैदा होने वाले दवाब के सवाल पर प्रियंका ने कहा, 'सबसे पहले, दवाब लोगों की राय से आती है और इस बात से कि आज के समय में किस तरह प्रत्येक व्यक्ति की राय एक खबर बन जाती है।' साथ ही उन्होंने कहा, 'ज्यादातर, मैं मीडिया को ट्रोलिंग के बारे में लिखते देखती हूं कि कोई व्यक्ति इस बात के लिए ट्रोल हुआ, उसके लिए ट्रोल हुआ। मुझे यह कभी समझ में नहीं आया कि किसी व्यक्ति की राय खबर कैसे हो सकती है। मीडिया आखिर कैसे कुछ 500-600 या 1000 लोगों के विचारों को इतना महत्व देता है, जिनकी कोई साख नहीं है।'

डिजिटल दुनिया में जीने का दवाब
प्रियंका ने अपनी हॉलीवुड फिल्म 'इजंट इट रोमांटिक' के बारे में बात करते हुए स्वीकार किया कि डिजिटल दुनिया में जीने के दवाब हैं। यह दवाब हमारे खुद के या हमारे प्रशंसकों द्वारा नहीं दिया जाता। यह सिर्फ इंटरनेट ने दिया है। इसने लोगों का काम आसान कर दिया है। आप किसी भी इंसान के बयान से खबर बना सकते हैं।'

कई बार हो चुकी हैं ट्रोलिंग का शिकार
'क्वांटिको' स्टार का मानना है कि ट्रोलिंग के महिमामंडन से कलाकारों पर अत्यधिक दवाब आ गया है। ज्ञातव्य है कि प्रियंका खुद सोशल मीडिया पर कभी अपने कपड़ों या पिछले साल गायक निक जोनस के साथ अपनी शादी पर आतिशबाजी करने को लेकर ट्रोलर्स के गुस्से का शिकार हो चुकी हैं।

मैं अपने मन की सुनती हूं
प्रियंका ने कहा, 'मैं वह नहीं हूं जो अपना जीवन किसी और के हिसाब से अपनी जिंदगी जीए। मैं अपने मन की सुनती हूं, लेकिन एक सार्वजनिक हस्ती होने के नाते मैं दूसरों की भावनाएं जानने में बहुत माहिर हूं।'

प्रियंका के खिलाफ पाकिस्तान में मुहिम
प्रियंका ने हाल में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक को लेकर एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, 'जय हिन्द, अपनी सेना पर गर्व है।' अभिनेत्री के इस ट्वीट के खिलाफ पाकिस्तान में एक पिटीशन साइन करवाई जा रही है। इस पिटीशन पर अबतक दो हजार से ज्यादा लोगों ने साइन कर लिया है। उनका कहना है कि देसी गर्ल युद्ध को प्रमोट कर रही हैं और शांति की बात नहीं कर रही हैं। इस वजह से उन्हें यूनिसेफ के एंबेसडर के पद से हटा देना चाहिए।