scriptत्वचा के रंग और जेंडर में भेदभाव करने पर बोलीं Priyanka Chopra, ‘नहीं सुनी जाती यहां लड़कियों की आवाज़’ | Priyanka Chopra talk about Apartheid Racism and Gender Equality | Patrika News

त्वचा के रंग और जेंडर में भेदभाव करने पर बोलीं Priyanka Chopra, ‘नहीं सुनी जाती यहां लड़कियों की आवाज़’

Published: Jul 17, 2020 08:06:56 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

रंगभेद, नस्लभेद और लैंगिक समानता ( Apartheid, Racism and Gender Equality ) को लेकर प्रियंका चोपड़ा ( Priynaka Chopra ) ने की बात
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट ( Priyanka Chopra instagram story ) की स्टोरी

Actress Priyanka Chopra talk about Apartheid, Racism and Gender Equality

Actress Priyanka Chopra talk about Apartheid, Racism and Gender Equality

नई दिल्ली। बॉलीवुड की वर्सेटाइल एक्ट्रेस ( Bollywood Versatile Actress ) के रूप में पहचान बनाने वालीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra ) आज एक इंटरनेशल स्तर पर पहचान बना चुकी हैं। प्रियंका ने बॉलीवुड से हॉलीवुड ( Bollywood To Hollywood ) का सफर खुद अकेले ही तय किया है। प्रियंका जितना अपनी मूवीज़ और स्टाइल ( Priyanka’s movie and Style ) के लिए चर्चा में रहती हैं। उतनी ही वह सामाजिक कार्यों ( Priyanka Social work ) को भी करती हुईं दिखाई देती हैं। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टग्राम स्टोरी ( Priyanka Instagram Story ) पर एक नोट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने रंगभेद, नस्लभेद और लैंगिक समानता ( Apartheid, Racism and Gender Equality ) के बारें में बात कही थी। उनका यह इस्टांग्राम पोस्ट ( Viral Priyanka Post ) काफी चर्चा में आ गया है।

 

 

प्रियंका ने इस नोट में कहा कि ‘दुनिया के कई जगहों पर लड़कियों ( Girls’ voices are not heard ) की आवाजें नहीं सुनी जाती हैं। उनकी जिंदगी में जो भी फैसले हैं वो किसी और द्वारा लिए जाते हैं। लड़कियों को ये मौका नहीं मिलता है। कोविड 19 के इस दौर में सामाजिक दूरी भी विशेषाधिकार ( In this era of Covid 19, social distance is also privileged) है क्योंकि बहुत से लोग गरीब हैं, जो शरणार्थी की तरह रह ( The poor are living like refugees ) रहे हैं। उनके पास इतनी भी सुविधा नहीं है कि वो छह फीट की दूरी बना सकें।’ याद रखिए कि सांस लेना भी एक ( Remember that breathing is also a privilege ) विशेषाधिकार है, क्योंकि दुनिया भर के लोगों को उनकी त्वचा के रंग ( Skin colour ), जेंडर ( Gender ) या उनकी धार्मिक मान्यताओं ( Religion ) के अलावा किसी अन्य कारण से सताया जाता है।

 

 

बदलाव लाने के लिए सोशल ( World need to change ) मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स की जरूरत नहीं है। बस आपकी इच्छाशक्ति होनी चाहिए। कोई भी कदम छोटा नहीं होता। कोई भी उम्र कम नहीं होती।’ गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अमेरिका में अपने पति निक जोनस ( Prianka Chopra Lives in America with her husband Nick Jonas ) संग हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों प्रियंका हॉलीवुड के कुछ टेलीविजन शोज ( Priyanka doing some tv shows ) पर काम कर रही हैं। हॉल ही में प्रियंका का अमेजन स्टूडियोज ( Amazon studios ) के साथ पहला लुक आउट हुआ है। इसमें वह निक संग ही दिखाई देने वाली हैं। वहीं पीसी ने अभी तक बॉलीवुड की किसी भी फिल्म ( Priyanka Last bollywood movie ) का ऐलान नहीं किया है। वैसे बता दें स्काई इज द पिंक ( Sky is the Pink ) प्रियंका की आखिरी बॉलीवुड फिल्म थी। जिसमें उन्हें देखा गया था।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो