20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PICS : ऐसी जगह फटी थी प्रियंका की ड्रेस, देख आ जाएगी शर्म, लोगों ने कहा-अमरीकन हो गईं हैं देसी गर्ल

PICS : ऐसी जगह फटी थी प्रियंका की ड्रेस, देख आ जाएगी शर्म, लोगों ने कहा-अमरीकन हो गईं हैं देसी गर्ल

2 min read
Google source verification
PICS : ऐसी जगह फटी थी प्रियंका की ड्रेस, देख आ जाएगी शर्म, लोगों ने कहा-अमरीकन हो गईं हैं देसी गर्ल

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा स्टाइल के मामले में दो कदम आगे हैं। वह जबभी कोई नया फैशन ट्राइ करती हैं, तो लोग उनको जमकर ट्रोल करते हैं। जिसकी वजह से वह अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं।

PICS : ऐसी जगह फटी थी प्रियंका की ड्रेस, देख आ जाएगी शर्म, लोगों ने कहा-अमरीकन हो गईं हैं देसी गर्ल

इस बार वह फिर से अपनी एक ड्रेस को लेकर फैंस के बीच मजाक बनती नजर आ रही हैं। उन्होंने एक ऐसा स्कर्ट सूट पहना कि सोशल मीडिया दोबारा एक्टिव हो गया। बता दें कि इस ड्रेस को लॉन्जरी ब्लेजर कहते हैं।

PICS : ऐसी जगह फटी थी प्रियंका की ड्रेस, देख आ जाएगी शर्म, लोगों ने कहा-अमरीकन हो गईं हैं देसी गर्ल

यह तस्वीर ऐसी वायरल हुई कि इसके बाद इस पर एक से बढ़कर एक जोक बने। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। एक बार तो प्रियंका की रेड कार्पेट ड्रेस को फूलदान बना दिया गया था।

PICS : ऐसी जगह फटी थी प्रियंका की ड्रेस, देख आ जाएगी शर्म, लोगों ने कहा-अमरीकन हो गईं हैं देसी गर्ल

वहीं प्रियंका के इस कपड़े को कॉफी की मलाई से लेकर पावदान और पोछा तक बनाया गया था।

PICS : ऐसी जगह फटी थी प्रियंका की ड्रेस, देख आ जाएगी शर्म, लोगों ने कहा-अमरीकन हो गईं हैं देसी गर्ल

इसके अलावा एक बार नरेंद्र मोदी से मिलते समय गलत कपड़े पहनने की वजह से लोगों ने प्रियंका चोपड़ा को जमकर लताड़ा था। लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर जाने क्या-क्या कहा था। उस दौरान तो उन्हें ऐसी ऐसी बातें कही गईं जो कहनी नहीं चाहिए थी। 

PICS : ऐसी जगह फटी थी प्रियंका की ड्रेस, देख आ जाएगी शर्म, लोगों ने कहा-अमरीकन हो गईं हैं देसी गर्ल

इस बार भी उन्हें किसी ने एलियन कहा। तो किसी ने उनके ड्रेस की डिजाइन को आंखों सें कंपेयर किया।