
Priyanka chopra
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि उनका ड्रीम रोल पुरूष के किरदार निभाने का है। प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड सीरियल 'क्वांटिको' में एलेक्स पौरिश की भूमिका निभाई थी जो कि पुरुषों के समान थी। जिसके चलते अब वह फिल्मों में पुरुष जैसी ही भूमिका निभाना चाहती हैं। प्रियंका चोपड़ा ने कहा,'एलेक्स पैरिश अपनी शर्तों पर जीवन जीने वाली एक आधुनिक महिला है जिसमें कई खामियां है। वह परिपूर्ण नहीं है। वह अकेली है। उसे लोग पसंद नहीं है। वह मात्र उनका इस्तेमाल करती है। मैं बहुत खुश थी क्योंकि मुझे उस भूमिका को निभाना था जो पुरूष जैसी थी। मेरा सपना है कि मैं कभी पुरुष की भूमिका निभा सकूं।
किसी बॉक्स में नहीं रहना चाहती प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा ने कहा,'मैं अमरीका में अपना बचपन बिता चुकी हूं और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीयों को पढ़ाकू के तौर पर ही देखा गया है' फिल्मों में अक्सर पंजाबी शादियां या फिर बिजनेसमेन को दिखाया जाता है लेकिन हम इनसे आगे कब बढ़ेगे। हम ऐसे बनी हुई भूमिकाएं कब तक करेंगे। मैं ऐसा काम नहीं करुंगी। मैं किसी बॉक्स में नहीं रहना चाहती।
शुरू की 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग
सलमान खान की फिल्म 'भारत' को छोड़ने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने सोनाली बोस की अपकमिंग फिल्म 'स्काई इज पिंक' की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म से एक तस्वीर सामने आई है जिसमें प्रियंका के साथ-साथ फरहान अख्तर और सोनाली बोस के अलावा फिल्म से जुड़े लोग नजर आ रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ी जानकारी को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। बता दें, प्रियंका और फरहान इस फिल्म में पति-पत्नी का किरदार निभाने वाले हैं।
फिल्म को लेकर उत्साहित:
मूवी के बारे में बात करते हुए प्रियंका ने कहा, 'मैं इस फिल्म में खो जाने की उम्मीद कर रही हूं क्योंकि यह मेरे लिए बहुत खास है। जैसे ही मैंने इसे पढ़ा, मुझे पता था कि मैं इसका हिस्सा बनूंगी, इसलिए मैं कलाकार और सह-निर्माता के तौर पर दोनों दो टोपियां पहने हूं।' उन्होंने कहा, 'दोनों पहलुओं में, मैं फिल्म में मौजूद कलाकारों और तकनीशियनों की अद्भुत टीम के साथ काम करने के लिए भी उत्साहित हूं।'
आयशा चौधरी की जिंदगी पर आधारित:
बता दें कि, यह एक बायोपिक फिल्म है जो कि आयशा चौधरी की जिंदगी और उनके उपन्यास पर आधारित है। फिल्म में प्रियंका और फरहान, आयशा के माता-पिता के रोल में नजर आएंगे। मूवी में आयशा का किरदार जायरा वसीम निभा रही हैं। फिल्म का नाम वैसे तो 'स्काई इज पिंक' रखा गया है लेकिन ये नाम अभी फाइनल नहीं है। इस फिल्म को मुंबई, दिल्ली, लंदन और अंडमान में शूट किया जाना है।
Published on:
08 Aug 2018 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
