जयपुर। तीतरी प्रोडक्शन की फिल्म लाडली का प्रोमो और पोस्टर गुरुवार को जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लाब में जारी किया गया। इस दौरान उन दो बेटियों को सम्मानित किया गया, जिनका जीवन संघर्ष इस फिल्म के लिए प्रेरणदायी रहा है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक विपिन तिवारी ने बताया कि यह फिल्म बेटियों के हौसलों को बढ़ाने के साथ-साथ सोशल मैसेज भी देती है। प्रोमो लॉन्च के दौरान उनसे पूछा गया कि लाडली बनाने की प्रेरण कहां से मिली, तो इसके जवाब में विपिन ने कहा, लाडली कैम्पेन के दौरान उन्हीें करीब 40 ऐसी बालिकाओं से मिलने का मौका मिला, जिनका संघर्ष रोंगटे खड़े कर देने वाला था। इन्हीं बालिकाओं ने मुझे फिल्म लाडली बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आगे बताया कि फिल्म में जहां पूर्वी राजस्थान की डांग क्षेत्र की भ्रूण हत्या के मामले को उठाया गया, वहीं वहां के सैकड़ों उम्र दराज हो रहे कुंवारों की व्यथा को भी दर्शाया गया है।