20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिलीज हुआ राजस्थानी फिल्म लाडली का प्रोमो

राजस्थान की बेटियों की संघर्षमय जीवन पर आधारित फिल्म लाडली देती है सोशल मैसेज...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Aug 22, 2016

laadli

laadli

जयपुर। तीतरी प्रोडक्शन की फिल्म लाडली का प्रोमो और पोस्टर गुरुवार को जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लाब में जारी किया गया। इस दौरान उन दो बेटियों को सम्मानित किया गया, जिनका जीवन संघर्ष इस फिल्म के लिए प्रेरणदायी रहा है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक विपिन तिवारी ने बताया कि यह फिल्म बेटियों के हौसलों को बढ़ाने के साथ-साथ सोशल मैसेज भी देती है। प्रोमो लॉन्च के दौरान उनसे पूछा गया कि लाडली बनाने की प्रेरण कहां से मिली, तो इसके जवाब में विपिन ने कहा, लाडली कैम्पेन के दौरान उन्हीें करीब 40 ऐसी बालिकाओं से मिलने का मौका मिला, जिनका संघर्ष रोंगटे खड़े कर देने वाला था। इन्हीं बालिकाओं ने मुझे फिल्म लाडली बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आगे बताया कि फिल्म में जहां पूर्वी राजस्थान की डांग क्षेत्र की भ्रूण हत्या के मामले को उठाया गया, वहीं वहां के सैकड़ों उम्र दराज हो रहे कुंवारों की व्यथा को भी दर्शाया गया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनिसेफ के स्टेट चीफ सैम्युल मेगवांगीज व समाज सेवी रवि नायर ने फिल्म का प्रोमो जारी किया और उसके बाद फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया। मेगवांगीज ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि बेटियों के हौसलों को सलाम करती ऐसी फिल्में राजस्थान की जरूरत हैं। इससे लोगों में जागरूकता आएगी और लोगा बेटियों का सम्मान करेंगे। फिल्म में लीड रोल अमिताभ तिवारी और परी शर्मा निभा रहे हैं, जबकि विशेष भूमिका में जाने-माने एक्टर मुस्ताक खान और कोमल ठक्कर भी नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें

image