25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pulwama Terror Attack: शहीद जवानों के लिए आयुष्मान ने लिखी कविता, पढ़कर आपके भी छलक जाएंगे आंसू

पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले को लेकर सभी में गुस्सा है। बॉलीवुड में भी इस घटना के प्रति कलाकारों में काफी आक्रोश है।

2 min read
Google source verification
Ayushmann Khurrana

Ayushmann Khurrana

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) को लेकर सभी में गुस्सा है। बॉलीवुड में भी इस घटना के प्रति कलाकारों में काफी आक्रोश है। बता दें कि इस आतंकी हमले में कई जवान शहीद हो गए। इन शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए‍ ना सिर्फ आम जनता नहीं बल्‍कि बॉलीवुड स्‍टार्स भी सामने आ रहे हैं। बॉलीवुड स्टार्स सोशल मीडिया पर इस घटना की निंदा कर रहे हैं। अब अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने इस आतंकी हमले में शहीद जवानों के लिए एक मार्मिक कविता लिखी है।

आयुष्मान की यह कविता इतनी मार्मिक है कि इसे पढ़कर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे। उन्होंने अपनी इस कविता के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। उन्‍होंने अपनी कविता के माध्‍यम से हर उस जवान को श्रद्धांजली दी जिन्होंने पुलवामा में अपनी जान दांव पर लगाई।

आयुष्मान ने यह कविता लिखी:
देश का हर जवान बहुत खास है,
है लड़ता जब तक श्वास है,
परिवारों के सुखों का कारावास है
शहीदों की माओं का अनंत उपवास है,
उनके बच्चों को कहते सुना है-
पापा अभी भी हमारे पास हैं!

पूरे बॉलीवुड में गुस्सा:
पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे बॉलीवुड में गुस्सा है। सभी कलाकार अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। 'उरी' एक्टर विक्की कौशल ने एक इंटरव्यू में कहा, 'यह एक पर्सनल अटैक की तरह है। आतंकवाद को कड़ा जवाब दिया जाना चाहिए। एक राष्ट्र के रूप में, हमें एक साथ मिलकर शहीदों के परिवारों को भावनात्मक और आर्थिक रूप से सपोर्ट करना चाहिए। हमारी दुआएं उनके साथ हैं।'