29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगर Guru Randhawa ने Sonu Sood की Photo को किया शेयर, Bhagat Singh के अवतार में आए नज़र

पंजाबी सिंगर गुरु रांधवा ( Guru Randhawa ) ने शेयर की सोनू सूद ( Shared Sonu Sood Photos ) की तस्वीर फिल्म शहीद-ए-आजम ( Shahid A Azam Bhagat Singh ) की है यह फोटो

2 min read
Google source verification
Guru Randhawa Shared Sonu Sood Photo

Guru Randhawa Shared Sonu Sood Photo

नई दिल्ली। दिलों जान से प्रवासी मजदूरों ( Migrant Workers ) की मदद में लगे अभिनेता सोनू सूद ( Sonu Sood ) भगवान, सुपरहीरो, और कोरोना योद्धा ( Corona warrior ) के नाम से प्रसिद्ध हो रहे हैं। उनके काम की तारीफ आज मंत्री से लेकर हर एक अभिनेता कर रहा है। अब सोनू सूद की तारीफ करने की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। हम बात कर रहे हैं पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा ( Guru Randhawa ) की। उन्होंने सोनू सूद के काम की तारीफ करते हुए उनकी एक शानदार तस्वीर को शेयर किया है। जो आज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

गुरु रंधावा ने अपने इंस्टाग्राम ( Guru Randhawa Instagram ) पर सोनू सूद की एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें सोनू भगत सिंह ( Bhagat Singh ) के रूप में नज़र आ रहे हैं। रंधावा ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है-'प्यार और सम्मान सोनू पा जी. आपसे बहुत कुछ सीखने को मिला।' गुरु ने अपने ट्विटर हैंडल ( Guru Randhawa Twitter Handel ) पर भी सोनू की एक वीडियो को शेयर किया है। जिसमें सोनू बस में प्रवासी मजदूरों को रवाना करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें सोनू सूद की भगत सिंह ( Sonu Bhagat Singh Pic Viral ) के रूप में वायरल हो रही फोटो उनकी ही फिल्म शहीद-ए-आजम ( Shahid A Azam Bhagat Singh ) की है। यह फिल्म 2012 में डायरेक्टर सुकुमार ( Sukumar ) द्वारा बनाई गई थी।

सोनू सूद घर भेजो' ( Sonu Drive Ghar Bhejo ) अभियान के तहत अकेले ही प्रवासी मजदूरों की सहायता कर रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए आज भी लोग सोनू से मदद की गुहार लगा रहे हैं। सोनू जरूरतमंद लोगों तक खाना ( Distributing food ) और जरूरी चीज़ों का सामान भी भेज रहे हैं। सोनू सूद सिर्फ मुंबई से ही नहीं, बल्कि पूरे देश में फंसे प्रावासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। कुछ समय पहले उन्होंने कोच्चि में फंसी 177 महिलाओं को चार्टेड विमान से ( 77 women sent by chartered plane ) उनके घर ओडिशा पहुंचाया है।