15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबरी मस्जिद विवाद पर बनी फिल्म ‘पुण्यतिथि- ए डेथ एनिवर्सरी’, ट्रेलर देख सिहर जाएंगे

रजनीश को गांव के सभी लोगों ने इस फिल्म के लिए बधाई दी और दुआ की कि उनकी इस फिल्म को सफलता मिले।

2 min read
Google source verification

image

Rahul Yadav

Jul 25, 2018

rajneesh

rajneesh

बॉलीवुड में सक्रिय सूर्यगढ़ा के रजनीश ने यूपी के बाबरी मस्जिद विवाद पर 'पुण्यतिथि- ए डेथ एनिवर्सरी' नाम से बनाई फिल्म। बाबरी मस्जिद विवाद की घटना के बाद समाज के हर वर्ग के लोगों को परेशानी, हताशा, दंगा, असुरक्षा और मौतों का सामना करना पड़ा था। ऐसे में ये सभी घटनाएं उनकी इस शॉर्ट फिल्म में दिखाया गया है। दरअसल, हाल ही में रजनीश की इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज किया गया है जो काफी दमदार है।







मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में...

रजनीश ने मोबाइल पर एक मीडिया संस्थान से बातचीत में बताया कि 'यह लघु फिल्म 47 मिनट की है।' साथ ही यह भी कहा कि 'इतिहास को भूला नहीं जा सकता है उसकी घटनाएं वर्तमान में स्मरण दिलाती रहती हैं। फिल्म में घटना के बाद की स्थिति का जीवंत रूप दिया गया है।' उन्होंने बताया कि 'उन्होंने दिल्ली से मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई कर एक चैनल में अपनी पत्रकारिता के कॅरियर की शुरूआत की।'

रवि किशन संग भी किया था काम

रजनीश ने अचानक मुंबई के लिए गाड़ी पकड़ ली। परिवार में पिताजी नाराज हुए। 2013 से टीवी में सावधान इंडिया और क्रांतिकारी चंद्रशेखर धारावाहिक के निर्माण में भूमिका निभाई। सुशांत तलवार, जरीना बहाब, रवि किशन और दिव्या दत्ता के साथ काम किया। मुंबई में 'शिवानी', 'गांधी' और 'गोली' के अलावा 'खामोशी' जैसी लघु फिल्म बनाई थी। अपनी फिल्म के लिए वह खुद स्टोरी लिखते हैं। 2014 में उन्हें 'गांधी' और 'गोली' फिल्म के लिए सम्मानित भी किया गया था।

रजनीश को दी गांव वालों समेत इन लोगों ने बधाई

रजनीश को गांव के सभी लोगों ने इस फिल्म के लिए बधाई दी और दुआ की कि उनकी इस फिल्म को सफलता मिले। साथ ही उन्हें चैंबर्स अध्यक्ष रविशंकर, अशोक सिंह और उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साह समेत कई लोगों ने बधाई दी। बता दें कि रजनीश को शुरू से ही साहित्य के साथ खेल-कूद में भी अभिरूचि रही है। उनकी मां ने बताया कि वह स्टेट स्तर की प्रतियोगिता में खो-खो खेल में भाग ले चुका है।