
Qandeel Baloch
मुंबई। सोशल मीडिया की ड्रामा क्वीन पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच का मर्डर उनके ही भाई ने कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 26 वर्षीय कंदील ऑनर किलिंग का शिकार हुई हैं। कंदील की मौत पर बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत ने सनसनीखेज बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है।
राखी का कहना है कि गोली मारने से पहले कंदील के भाई ने उनके साथ रेप किया होगा। राखी ने कहा - कोई सिर्फ अंग प्रदर्शन के कारण किसी का मर्डर नहीं कर सकता। कोई और वजह भी रही होगी। यह बेतुका है। कंदील के भाई को उनकी जान लेने का कोई हक नहीं है। पुलिस को गहन जांच करनी चाहिए, क्योंकि मुझे लगता हैकेवल अंग प्रदर्शन इसकी वजह नहीं हो सकता। आपको कुरान में भी ऐसा कोई नियम नहीं मिलेगा। मुझे लगता है उसने मारने से पहले जरूरी अपनी बहन कंदील का रेप किया होगा। मुझे कंदील को लेकर काफी बुरा महसूस हो रहा है।
राखी ने पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ के नाम एक संदेश भी जारी किया है। राखी ने नवाज शरीफ को आड़े हाथों लेते हुए कहा - बेटियों को कहीं पर चैन लेने को नहीं मिलता है। मुझे पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ से कहना है कि आपको हमारे पीएम मोदी जी से सीखना चाहिए कि बेटी बचाओ ना कि बेटी हटाओ। अगर पाकिस्तान के पीएम अपने लोगों से प्यार करते हैं तो उन्हें कंदील बलोच के भाई को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए।
Published on:
17 Jul 2016 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
