
भड़के एक्टर ने भारतीय परंपरा को असभ्य कहने वाले NRI की लगाई क्लास, सिखाया देशभक्ति का पाठ
एक्टर आर माधवन ( R. Madhavan ) फिर से एक बार सुर्खियों में हैं। हाल में उन्होंने ट्वीटर पर मंदिर के एक त्योहार का वीडियो शेयर किया था जिसमें भीड़ एंबुलेंस के लिए रास्ता खाली कर रही थी। इससे प्रभावित होकर एक्टर ने उन लोगों की तारीफ की। यहां तक कि अभिषेक बच्चन ने भी वीडियो पर खुशी जाहिर की।
हालांकि, ट्वीटर पर एक यूजर NRI यूजर ने पूरे त्योहार को ही आढ़े हाथों लिया और पूरी भीड़ को ही असभ्य करार दिया और एक्टर के पोस्ट पर हंसने लगा।
माधवन ने इस यूजर को ऐसे ही नहीं जाने दिया। एक्टर ने कहा, 'भाई, इस वीडियो में लोगों की भलाई और महानता आप LA में रहते हुए नहीं समझ सकते हैं। तुम्हें समझाने का भी कोई फायदा नहीं है। तुम्हारे पोस्ट में कुछ भी सकारात्मक और अच्छा नहीं है। जल्द ही ठीक हो जाओ। '
Published on:
30 Apr 2019 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
