
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आर माधवन के बेटे वेदांत इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में आर माधवन के बेटे ने उन्हें प्राउड फील कराया है। दरअसल आर माधवन के बेटे वेदांत ने ने एशियन गेम्स की प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है। 14 साल के वेदांत ने एशियन एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप (Asian Age Group Swimming Championship) में 4x100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में सिल्वर मेडल जीता।
बेटे की इस जीत से आर माधवन बेहद खुश हैं उन्होंने सोशल मीडिया बेटे की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'इंडिया को एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल मिला. भगवान की कृपा से भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए वेदांत का पहला आधिकारिक मेडल।'
बताते चलें इससे पहले वेदांत ने जूनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप 2019 में जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया था। वेदांत माधवन ने इस चैंपियनशिप को जीतने के साथ-साथ चार मेडल भी जीते थे। जिनमें तीन स्वर्ण और एक रजत पदक शामिल था।इस बात की जानकारी भी माधवन ने सोशल मीडिया पर दी थी।
Published on:
26 Sept 2019 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
