14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब एयर होस्टेस पर आया था राजकुमार का दिल, लेकिन घर में थी इस चीज सख्त मनाही

अपने दौर के सबसे फेमस और पसंद किए जाने वाले सुपरस्टार राजकुमार (Raaj Kumar) ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिल जीते हैं, लेकिन वो अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट से दूर रहा करते थे. उनकी लव स्टोरी (Raaj Kumar Love Story) भी इसी वजह से अधूरी रह गई थी.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Mar 18, 2022

rajkumar_loved_an_air_hostess_named_jennifer.jpg

जब एयर होस्टेस पर आया था राजकुमार का दिल, लेकिन घर में थी इस चीज सख्त मनाही

50 से 70 दशक तक बॉलीवुड पर राज करने वाले उस दौर के फेमस और सभी के पसंदीदा सुपरस्टार राजकुमार (Raaj Kumar) ने 70 से ज्यादा हिट फिल्मों में काम किया है. साथ ही वे अपनी साल 1957 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'मदर इंडिया' (Mother India) के लिए ऑस्कर नामांकित भी हुए थे. वे अपनी शानदार फिल्मों के साथ-साथ अपने दमदार डायलॉग डिलीवरी को लेकर भी काफी पसंद किए जाते थे. आज भी उनकी फिल्में फैंस के बीच देखी और पसंद की जाती हैं.

राजकुमार ने अपने दौर की कई हिट फिल्मों में बड़ी एक्ट्रेस के साथ काम किया है. उन्हीं में ‘सौदागर’, ‘मर्यादा’, ‘वक्त’ और ‘तिरंगा’ जैसी हिट फिल्में शामिल हैं. राजकुमार की अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर चर्चाओं में बने ही रहते थे, लेकिन वे कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट से दूर रहा करते थे. वे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही बात किया करते थे. इसलिए उनकी लव स्टोरी (Raaj Kumar Love Story) का भी जिक्र कम ही होता है. आज हम आपको राज कुमार की पर्सनल लाइफ के बारे में ऐसा ही कुछ बताने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Chiranjeevi की फिल्म 'गॉडफादर' में काम करने के लिए Salman Khan नहीं लेंगे फीस, करने जा रहे साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू

रिपोर्ट्स की मानें तो राजकुमार का दिल एक एयर होस्टेस पर आया था. इस एयर होस्टेस का नाम जेनिफर था. बताया जाता है कि जेनिफर और राजकुमार ने साल 1966 में शादी कर ली थी. शादी के बाद जेनिफर ने अपना धर्म और नाम दोनों बदल दिया था. जेनिफर ने अपना नाम बदलकर गायत्री रख लिया था. रिपोर्ट्स की माने तो राजकुमार गायत्री से बहुत प्यार किया करते थे. दोनों के तीन बच्चे थे, जिनके नाम पाणिनी, पुरु राजकुमार और वास्तविकता है.

राजकुमार के साथ-साथ उनके बच्चे भी मीडिया की चमक-धमक से दूर रहते थे. बताया जाता है कि राजकुमार के घर में फिल्मी मैगजीन रखने तक की मनाही थी. बता दें कि राजकुमार का दिल एक्ट्रेस हेमा मालिनी के लिए भी धड़का करता था. राजकुमार ने हेमा को शादी के लिए प्रपोज भी किया था, लेकिन बात कुछ जम नहीं पाई थी. वहीं कई सारी हिट फिल्में देने के बाद साल 1996 में 69 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.

यह भी पढे़ं: इस सुपरस्टार ने मुमताज़ संग काम करने से कर दिया था इनकार, बाद में एक्ट्रेस संग काम करने के लिए हो गए बेकरार; डायरेक्टर के सामने रख दी थी ये शर्त