13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मैं तुम्हें बर्बाद कर दूंगी…’ कहने वाली ‘राज’ की मालिनी याद है? एक्ट्रेस 21 साल बाद करेंगी वापसी!

Raaz Actress Malini Sharma: राज फिल्म में मालिनी शर्मा ने सबको खूब डराया था लेकिन फिर वो गायब हो गईं।

2 min read
Google source verification
malini_sharma_s.jpg

साल 2002 में आई फिल्म 'राज' को हॉरर फिल्म में एक खास जगह हासिल ही है। फिल्म में आत्मा बनकर सबको डराने वाली मालिनी भी लोगों को आज तक याद है। ये रोल एक्ट्रेस मालिनी शर्मा ने किया था।

malini_sharma_deno.jpg

मालिनी शर्मा मॉडलिंग से फिल्मों में आई थीं। उन्होंने फिल्मों के साथ-साथ टीवी पर भी काम किया। राज से तो उनको खूब पहचान मिली। उनको बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का जी सिने अवार्ड भी मिला।

malini_sharma_raaz.jpg

मालिनी को डीनो के साथ फिल्म 'गुनाह' मिल गई थी। इस फिल्म में मालिनी साइड रोल में नहीं बल्कि फिल्म की हीरोइन थीं। सबकुछ तय हो चुका था लेकिन फिल्म के शूट से 2 दिन पहले उन्होंने फिल्म और इंडस्ट्री दोनों छोड़ दी।

malini_sharma_ac.jpg

मालिनी शर्मा लंबे समय तक फिल्मों के साथ-साथ लाइमलाइट से भी दूर रहीं। वो इंडस्ट्री से ऐसी गायब हुईं कि सालों तक उनकी किसी को कोई खबर नहीं रही। अब उनके बारे में एक जानकारी सामने आई है। वो ये है कि मालिनी अगले साल आ रही 'हेट स्टोरी-5' में एक कैमियो रोल करने जा रही हैं।

malini_sharma.jpg

मालिनी की निजी जिंदगी की बात की जाए तो उन्होंने अभिनेता प्रियांशु चटर्जी से शादी की थी। हालांकि उनकी शादी चल नहीं पाई और दोनों का 2001 में तलाक हो गया।