
साल 2002 में आई फिल्म 'राज' को हॉरर फिल्म में एक खास जगह हासिल ही है। फिल्म में आत्मा बनकर सबको डराने वाली मालिनी भी लोगों को आज तक याद है। ये रोल एक्ट्रेस मालिनी शर्मा ने किया था।

मालिनी शर्मा मॉडलिंग से फिल्मों में आई थीं। उन्होंने फिल्मों के साथ-साथ टीवी पर भी काम किया। राज से तो उनको खूब पहचान मिली। उनको बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का जी सिने अवार्ड भी मिला।

मालिनी को डीनो के साथ फिल्म 'गुनाह' मिल गई थी। इस फिल्म में मालिनी साइड रोल में नहीं बल्कि फिल्म की हीरोइन थीं। सबकुछ तय हो चुका था लेकिन फिल्म के शूट से 2 दिन पहले उन्होंने फिल्म और इंडस्ट्री दोनों छोड़ दी।

मालिनी शर्मा लंबे समय तक फिल्मों के साथ-साथ लाइमलाइट से भी दूर रहीं। वो इंडस्ट्री से ऐसी गायब हुईं कि सालों तक उनकी किसी को कोई खबर नहीं रही। अब उनके बारे में एक जानकारी सामने आई है। वो ये है कि मालिनी अगले साल आ रही 'हेट स्टोरी-5' में एक कैमियो रोल करने जा रही हैं।

मालिनी की निजी जिंदगी की बात की जाए तो उन्होंने अभिनेता प्रियांशु चटर्जी से शादी की थी। हालांकि उनकी शादी चल नहीं पाई और दोनों का 2001 में तलाक हो गया।