
Race 3 Spoof Video
सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' रिलीज हो चुकी है। सोशल मीडिया पर भी हर तरफ रेस 3 ही छाई हुई है। बता दें कि इस फिल्म की रिलीज से पहले इसके काफी मीम्स बने थे। अब इसके स्पूफ वीडियो भी सामने आ रहे हैं। ये स्पूफ वीडिया सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक स्पूफ वीडियो 'छोटू की रेस-3' नाम से यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को एक दिन में 15 लाख बार से ज्यादा देखा जा चुका है। साथ ही 32 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। 'छोटू की रेस 3' नाम से यह वीडियो 13 जून को पब्लिश किया गया था।
रेस 3 के सीन्स को फनी बनाने की कोशिश:
बता दें कि सलमान खान की 'रेस 3' में जबरदस्त एक्शन हैं। साथ ही इसमें बॉबी देओल और सलमान का शर्टलेस सीन भी है। 'छोटू की रेस 3' में भी इस तरह के सभी सीन हैं, लेकिन उन्हें फनी बनाने की कोशिश की गई है। बता दें कि यह स्पूफ वीडियो 'रेस 3' के ट्रेलर से प्रेरित होकर बनाया गया है।
हेलिकॉप्टर पंचर होने और टायर से रेस:
इस स्पूफ वीडियो में हेलिकॉप्टर के पंचर होने का सीन है। साथ ही सड़क पर रेस भी होती है लेकिन बच्चों की तरह टायर दौड़ाकर ना कि किसी गाड़ी से। इतना ही नहीं इसमें एक और फनी सीन है, वह है साइकिल का हवा में उड़ना। इसमें सिकंदर का किरदार एक बौने कलाकार ने निभाया है। इसमें रेस 3 के सीन्स को फनी बनाकर दिखाया गया है। वीडियो को देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोेक पाएंगे।
और स्पूफ वीडियो भी बने:
इसी तरह के कुछ और स्पूफ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें एक और स्पूफ वीडियो है, जिस पर सलमान ने भी रिएक्शन दिया और वीडियो देखकर काफी हंसे। इस वीडियो को भी रेस 3 के ट्रेलर के आधार पर ही बनाया गया है।
Published on:
15 Jun 2018 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
