19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नयनतारा के बारे में गंदी बात कर विवादों में आए डायरेक्टर ने फिर किया ऐसा कांड, कहा- मैनें कोई क्राइम तो नहीं किया, बस…

राधा रवि ने नयनतारा को लेकर कहा था, 'वह तमिल फिल्मों में कभी भूत का किरदार निभाती हैं तो कभी माता सीता बन जाती हैं। जो किसी के साथ भी ...

2 min read
Google source verification
Nayanthara Actor Radha ravi

Nayanthara Actor Radha ravi

साउथ एक्टर Radha Ravi पिछले दिनों एक्ट्रेस Nayanthara पर अश्लील टिप्पणी करने को लेकर चर्चा में आए थे। उनके इस बयान के बाद उनकी काफी निंदा भी हुई। इस बयान के बाद उन्हें DMK पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं नयनतारा ने भी राधा रवि के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। वहीं अब एक बार फिर नयनतारा को लेकर राधा रवि का एक और बयान सामने आया है।

दरअसल, राधा रवि कहा की उन्होंने नयनतारा पर टिप्पणी कर ऐसा कोई गुनाह नहीं किया है जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़े। ये बात राधा रवि ने शॉर्ट फिल्म 'Enakku Innoru Mugam Iruku' के लॉन्च के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मैंने कोई सीरियस क्राइम नहीं किया है जिसके लिए मैं माफी मांगू। राधा रवि ने कहा, 'हां मैंने ये कहा, जिन्हें मेरी कही बात बुरी लगी उन्हें मैं कहना चाहूंगा कि मैं दुखी हूं। मैंने कभी किसी से माफी नहीं मांगी और यह मेरे खून में नहीं है। मुझे क्यों माफी मांगनी चाहिए? क्या मैंने कोई सीरियस क्राइम किया है?'

गौरतलब है कि राधा रवि ने नयनतारा को लेकर कहा था, 'मैं मानता हूं कि नयनतारा अच्छी एक्ट्रेस हैं। कई सालों से उन्होंने अपने पैस इस इंडस्ट्री में जमा रखे हैं। वह तमिल फिल्मों में कभी भूत का किरदार निभाती हैं तो कभी माता सीता बन जाती हैं। हमारे वक्त में केआर विजया जैसी अदाकाराओं को सीता माता का किरदार निभाने को दिया जाता था। आज के दौर में कोई भी सीता बन जाता है। जो किसी के साथ भी सोती फिलती है वह कैसे सीता बन सकती है।'