
Radhika apte motherhood
Radhika Apte Motherhood: बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे और उनके पति बेनेडिक्ट टेलर ने दिसंबर 2024 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। राधिका और बेनेडिक्ट टेलर का शादी एक छोटे से समारोह में 2012 में हुई थी।
हाल ही में राधिका आप्टे ने BAFTA अवॉर्ड्स 2025 के दौरान एक अनोखा और ईमानदार अनुभव शेयर किया। उन्होंने अपनी पोस्टपार्टम जर्नी के बीच अवॉर्ड फंक्शन अटेंड किया और रेड कार्पेट पर ग्लैमरस लुक में नजर आईं। एक्ट्रेस की रात का सबसे खास पल तब आया जब उन्होंने वॉशरूम में ब्रेस्ट मिल्क पंप करते हुए एक हाथ में शैंपेन पकड़े हुए तस्वीर साझा की।
राधिका ने अपने इस खास लम्हे को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अपनी दोस्त नताशा का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा- "मेरा BAFTA रियलिटी, मुझे BAFTA अटेंड करवाने के लिए नताशा का धन्यवाद। उसने पूरे इवेंट का शेड्यूल मेरी ब्रेस्ट पंपिंग टाइमिंग के हिसाब से सेट किया। वो न सिर्फ मेरे साथ वॉशरूम में गई बल्कि मुझे शैंपेन भी दी। नई मां बनकर काम करना पहले ही मुश्किल है, लेकिन इस तरह की केयर और सेंसिटिविटी हमारी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम देखने को मिलती है!"
राधिका और नताशा बहुत अच्छे दोस्त हैं, ये एक्ट्रेस की फोटो और तारीफ लग रहा है। नताशा कौन हैं क्या करती हैं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। राधिका आप्टे की इस पोस्ट ने कई नई मांओं को प्रेरित किया है। उनका ये प्यारा लम्हा साबित करता है कि मदरहुड और करियर को बैलेंस करना मुश्किल तो है, लेकिन सही सपोर्ट से ये संभव भी है।
वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोग उन्हें ज्ञान भी देते दिखाई दिए, लेकिन अधिकतर महिलाओं ने राधिका आप्टे की खुलकर तारीफ की है। बात करें बाफ्टा की तो राधिका आप्टे की कॉमेडी-हॉरर फिल्म ‘Sister Midnight’ को 78वें BAFTA अवॉर्ड्स में 'एक ब्रिटिश लेखक, निर्देशक या निर्माता द्वारा उत्कृष्ट शुरुआत' कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था।
ये फिल्म करण कंधारी के निर्देशन में बनी है और राधिका ने इस इवेंट को बच्चे के जन्म के 2 महीने बाद, केवल 2 घंटे की नींद लेकर अटेंड किया था। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर ही दी थी।
Published on:
18 Feb 2025 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
