11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BAFTA 2025: राधिका आप्टे से मिलने वाशरूम पहुंच गईं नताशा मल्होत्रा, एक्ट्रेस बोलीं- कितना ख्याल रखती है

Radhika Apte Motherhood: राधिका आप्टे को BAFTA अवॉर्ड्स 2025 के दौरान एक अनोखा अनुभव हुआ। उन्होंने इसकी एक तस्वीर लोगों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है। ये फोटो आते ही ट्रेंड करने लगी सोशल मीडिया पर।

2 min read
Google source verification
Radhika apte motherhood bafta moment breast milk photo

Radhika apte motherhood

Radhika Apte Motherhood: बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे और उनके पति बेनेडिक्ट टेलर ने दिसंबर 2024 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। राधिका और बेनेडिक्ट टेलर का शादी एक छोटे से समारोह में 2012 में हुई थी।

राधिका आप्टे का मदरहुड का अनोखा पल

हाल ही में राधिका आप्टे ने BAFTA अवॉर्ड्स 2025 के दौरान एक अनोखा और ईमानदार अनुभव शेयर किया। उन्होंने अपनी पोस्टपार्टम जर्नी के बीच अवॉर्ड फंक्शन अटेंड किया और रेड कार्पेट पर ग्लैमरस लुक में नजर आईं। एक्ट्रेस की रात का सबसे खास पल तब आया जब उन्होंने वॉशरूम में ब्रेस्ट मिल्क पंप करते हुए एक हाथ में शैंपेन पकड़े हुए तस्वीर साझा की।

यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office: विक्की कौशल की ‘छावा’ बनी नोट छापने की मशीन, बना डाला ये रिकॉर्ड

दोस्त नताशा ने किया खास इंतजाम

राधिका ने अपने इस खास लम्हे को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अपनी दोस्त नताशा का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा- "मेरा BAFTA रियलिटी, मुझे BAFTA अटेंड करवाने के लिए नताशा का धन्यवाद। उसने पूरे इवेंट का शेड्यूल मेरी ब्रेस्ट पंपिंग टाइमिंग के हिसाब से सेट किया। वो न सिर्फ मेरे साथ वॉशरूम में गई बल्कि मुझे शैंपेन भी दी। नई मां बनकर काम करना पहले ही मुश्किल है, लेकिन इस तरह की केयर और सेंसिटिविटी हमारी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम देखने को मिलती है!"

राधिका आप्टे की फिल्म BAFTA में नॉमिनेटेड

राधिका और नताशा बहुत अच्छे दोस्त हैं, ये एक्ट्रेस की फोटो और तारीफ लग रहा है। नताशा कौन हैं क्या करती हैं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। राधिका आप्टे की इस पोस्ट ने कई नई मांओं को प्रेरित किया है। उनका  ये प्यारा लम्हा साबित करता है कि मदरहुड और करियर को बैलेंस करना मुश्किल तो है, लेकिन सही सपोर्ट से ये संभव भी है। 

वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोग उन्हें ज्ञान भी देते दिखाई दिए, लेकिन अधिकतर महिलाओं ने राधिका आप्टे की खुलकर तारीफ की है। बात करें बाफ्टा की तो राधिका आप्टे की कॉमेडी-हॉरर फिल्म ‘Sister Midnight’ को 78वें BAFTA अवॉर्ड्स में 'एक ब्रिटिश लेखक, निर्देशक या निर्माता द्वारा उत्कृष्ट शुरुआत' कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था।

यह भी पढ़ें: Crazxy Trailer: ‘तुम्बाड़’ फेम सोहम शाह की क्रेजी का ट्रेलर रिलीज, हस्तर से भी हटके है स्टोरी

ये फिल्म करण कंधारी के निर्देशन में बनी है और राधिका ने इस इवेंट को बच्चे के जन्म के 2 महीने बाद, केवल 2 घंटे की नींद लेकर अटेंड किया था। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर ही दी थी।