
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने हाल ही में एक कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कई दिलचस्प सवालों के जवाब दिए। सेक्सुअल हरासमेंट के सवाल पर राधिका ने अपनी बात खुद के साथ हुई एक घटना को साझा करते हुए कहा कि उन्हें एक बार रात में मसाज के लिए ऑफर दिया गया था।

राधिका ने कार्यक्रम में बताया कि एक बार वह फिल्म की शूटिंग के लिए वुदेस गई हुई थीं। इसी दौरान उन्हें बैक पैन की शिकायत हुई। जब वह एक रात लिफ्ट में जा रही थीं, तब उन्हें क्रू का एक सदस्य मिला और उनसे बोला कि यदि उन्हें कोई तकलीफ हो तो वो रात को उसे मसाज के लिए बुला सकती हैं।

उस दौरान राधिका को वो बात थोड़ी सी अजीब लगी और दूसरे दिन उन्होंने इसकी शिकायत डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से की। उन्होंने इस मामले को देखने का आश्वासन दिया। इसके बाद वह शख्स राधिका के साथ सामान्य व्यवहार करता नजर आया।

राधिका ने बताया कि बाद में उन्हें पता चला कि इस तरह से मसाज ऑफर करना उनके कल्चर में आम बात है। उस शख्स ने उन्हें ये बात मदद के भाव से बोली थी।

राधिका ने कहा, उस शख्स ने उनसेस माफी भी मांगी। उन्होंने आगे बताया कि ये सिस्टम की बात है। जब तक हमारे देश में ऐसे मामलों को लेकर एक प्रॉपर सिस्टम नहीं बनेगा, इन्हें गलत तरीके से ही लिया जाता रहेगा। अक्सर हम इसे गलत समझ लेते हैं।