
नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस राधिका आप्टे अपने बयानों के चलते आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अब राधिका ने नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। राधिका का ये पोस्ट जमकर वायरल भी हो रहा है। दरअसल, राधिका आप्टे ने भी इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है जिसमें लिखा है कि NRC और CAA आपस में उसी तरह से जुड़े हैं, जैसे पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अमित शाह (Amit Shah)।
View this post on Instagram#NRC aur #CAA #IndiaAgainstCAB #studentprotests
A post shared by Radhika (@radhikaofficial) on
इसके अलावा इस फोटो में CAA और NRC के लेकर कई बातें और लिखी गई है। फोटो में लिखा है कि - अगर आपको लगता है कि यह प्रदर्शन केवल नागरिकता संशोधन कानून के लिए है तो यहां कई चीजें हैं, जो आप छोड़ रहे हैं। भारत सरकार द्वारा लाए नागरिकता संशोधन कानून में है कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए किसी भी मुस्लिम रिफ्यूजी को भारत में नागरिकता नहीं दी जाएगी। इसमें यह समस्या है कि कौन सा राष्ट्र रिफ्यूजी को नागरिकता देने से पहले उसका धर्म देखता है? इतना ही नहीं मोदी सरकार इसके बाद NRC भी लेकर आएगी, जो भारतीय नागरिकों की आखिरी लिस्ट होगी। इसे साबित करने के लिए एक तारीख तय की जाएगी, जिसमें आपको यह साबित करना होगा कि आप यहां उस तारीख से पहले से रह रहे हैं।
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर पूरे देश में इसके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। इतना ही नहीं जामिया और अलीगढ़ में हुए विरोध प्रदर्शन ने तो हिंसा का रूप ले लिया। जिसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठी चार्ज कर दिया।पुलिस की इस कार्रवाई की बॉलीवुड की कई हस्तियों ने इसकी निंदा करते हुए सरकार की आलोचना की है।
Published on:
18 Dec 2019 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
