
parched movie
राधिका आप्टे और आदिल हुसैन पर फिल्म 'पार्च्ड' में फिल्माया गया लवमेकिंग सीन इन दिनों चर्चा में है। भारत में रिलीज के समय फिल्म के इस सीन को सेंसर बोर्ड के कहने पर ब्लर कर दिया गया था। हालांकि अभिनेत्री राधिका आप्टे ने कहा था कि उन्हें न्यूड तथा इंटीमेट सीन करने में कोई आपत्ति नहीं है।
हाल ही में राधिका आप्टे ने इस सीन की शूटिंग से जुड़ा एक वाक्या अखबार के साथ शेयर करते हुए कहा कि इस सीन को करने में उन्हें बहुत परेशानी हुई थी। लेकिन यह परेशानी किसी तरह की शर्म और हिचक से नहीं जुड़ी थी। दरअसल राधिका के साथ सेक्स सीन करने वाले आदिल हुसैन का कपड़ा खो गया था।
राधिका ने बताया कि लंबे इंटीमेट सीन में कैमरे के सामने नेक्ड होने के कहीं ज्यादा चुनौती भरा काम को-स्टार आदिल हुसैन का वो कपड़ा ढूंढना था, जो उन्हें शूटिंग के वक्त पहनना था। दरअसल, हम इंटीमेट सीन की शूटिंग के लिए तैयार थे। यह शूटिंग एक गुफा में हो रही थी। तभी अचानक पता चला कि वह कपड़ा, जो आदिल ने पहना था, कहीं खो गया। इसकी वजह से शूटिंग भी लेट हो गई थी।
राधिका के अनुसार ऐसे में फिल्म यूनिट के दिमाग में एक इरोटिक डांस सीक्वेंस शूट करने का ख्याल आया। जिसे बाद में फिल्म में भी शामिल किया गया।
Published on:
04 Oct 2016 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
