
radhika apte reveals she was asked to get breast implants botox
राधिका ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि जब उनसे बॉडी में बदलाव लाने के लिए कई सर्जरी और बोटोक्स के लिए कहा गया था। ऐक्ट्रेस ने बताया कि हाल ही उन्हें कुछ प्रॉजेक्ट्स से इसलिए रिजेक्ट कर दिया क्योंकि उनकी तुलना में दूसरी ऐक्ट्रेस के ब्रेस्ट और लिप्स बड़े थे।
फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें कई प्रॉजेक्ट्स से अजीबोगरीब वजह बताकर रिजेक्ट किया गया है। राधिका आप्टे ने बताया कि हाल ही उन्हें प्रॉजेक्ट से इसलिए रिजेक्ट कर दिया गया क्योंकि उनकी तुलना में दूसरी ऐक्ट्रेस के बड़े ब्रेस्ट और लिप्स थे। राधिका से कहा गया कि वह ज्यादा सेक्सी है और ज्यादा बिकेंगी।
राधिका ने आगे कहा कि इससे उन्हें प्रेशर महसूस नहीं हुआ लेकिन उन्हें बहुत गुस्सा आता था।
राधिका बताया, 'मेरे ऊपर प्रेशर था क्योंकि मैं नई थी। मुझे अपने शरीर और चेहरे पर सर्जरी कराने के कहा गया था। मेरी पहली मुलाकात थी, मुझे अपनी नाक बदलने के लिए कहा गया था। दूसरी मुलाकात में मुझे एक ब्रैस्ट इम्प्लांट कराने के लिए कहा गया था। ये सिलसिला जारी रहा और फिर मुझसे कहा गया कि मैं अपने पैरों का कुछ करूं, फिर अपने जबड़े को कुछ करूं और इतना ही नहीं मुझे बोटॉक्स के लिए बोला गया। मुझे अपने बालों को रंगने में 30 साल लग गए। मैं तो कभी इंजेक्शन भी नहीं लगवाऊंगी। मैंने कभी इसका दबाव महसूस नहीं किया। मुझे गुस्सा आ रहा था। सभी ने मुझे अपने शरीर में बदलाव करने को कहा था। मैं ऐसा नहीं कर सकती थी क्योंकि मैं अपने शरीर से बहुत प्यार करती हूं।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'फॉरेंसिक' में नजर आएंगी । इस फिल्म में राधिका आप्टे के साथ विक्रांत मैसी नजर आएंगे। राधिका आप्टे ने 2005 में फिल्म 'वाह लाइफ हो तो ऐसी' से ऐक्टिंग डेब्यू किया था। आखिरी बार राधिका को नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ 'रात अकेली है' में देखा गया था। ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी।
Published on:
10 Jun 2022 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
