13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म के बदले संबंध बनाने की मांग से लेकर रखी ऐसी-ऐसी शर्तें, आज बताते हुए भी आती है शर्म!

पहले राधिका आप्टे ने कास्टिंग काउच मामले पर खुलकर बात रखी तो अब श्रीरेड्डी ने बिना कपड़ों के सड़क पर बैठकर विरोध किया है....

4 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Apr 26, 2018

casting couch

casting couch

हॉलीवुड में मी टू कैंपन शुरू होने के बाद अनेक बॉलीवुड और टॉलीवुड अभिनेत्रियां कास्टिंग काउच मामले पर अपनी बात रख चुकी हैं। पहले राधिका आप्टे ने कास्टिंग काउच मामले पर खुलकर बात रखी तो अब श्रीरेड्डी ने बिना कपड़ों के सड़क पर बैठकर विरोध किया है। फिलहाल भारत में कास्टिंग काउच के मुद्दे पर तीखी बहस छिड़ी हुई है। चाहे हॉलीवुड, बॉलीवुड, टॉलीवुड या फिर टीवी कोई सी भी फिल्म इंडस्ट्री हो हर जगह कास्टिंग काउच होना आम बात हो चली है और यह आदम के जमाने से ही होता चला आ रहा है। लेकिन पीड़ितों ने पहले कभी इसके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं की, क्योंकि उन्हें अपना कॅरियर खत्म होने का डर रहता था। लेकिन अब कई अभिनेत्रियां अपने साहस का परिचय देते हुए इस मुद्दे पर अपनी राय रख रही हैं। यहां हम आपको ऐसी छह टॉप कास्टिंग काउच की कहानियों के बारे में बताने जा रहे हैं...

श्रीरेड्डी
तेलुगू अभिनेत्री श्रीरेड्डी ने इंडस्ट्री के बड़े नामों पर आरोप लगाकर फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी फैला दी है। अभिने़त्री ने कुछ बड़े नामों को इस मामले में घसीटा है जिनमें प्रमुख तेलुगू निर्माता सुरेश बाबू के बेटे अभिराम दग्गुबाती का नाम भी शामिल हैं। श्रीरेड्डी ने आरोप लगाया कि अभिराम ने उनका यौन शोषण किया।

राधिका आप्टे
एक बार फिर राधिका आप्टे ने कास्टिंग काउच पर खुलकर बात की। उन्होंने दावा किया कि उन्हें एक बार कॉल आया और कहा कि वे आपको लेकर एक बॉलीवुड फिल्म बनाने चाहते हैं जिसके लिए आपसे मिलना चाहते हैं। जब उनसे मिली तो उन्होंने कहा कि आप ये फिल्म कर सकती हैं, लेकिन इसकी ऐवज में आपको उनके साथ सोना होगा। यह बात सुनकर मैंने हंसते हुए कहा कि आप बहुत मजाकिया हैं और मैंने कहा नहीं। हाल में राधिका ने एक और साउथ अभिनेता को लेकर खुलासा करते हुए बताया था कि एक फिल्म की शूटिंग के पहले दिन ही अभिनेता ने उनके पैरों के साथ छेड़छाड़ की थी।

स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर ने भी दावा किया था कि एक डायरेक्टर ने विदेश में शूटिंग के दौरान उनका यौन शोषण किया। वह डायरेक्टर शूटिंग के दौरान उन्हें खूब डांट लगाता था, लेकिन रात में उन्हें मिटिंग के लिए बुलाता था। उन्होंने बताया कि डायरेक्टर ने एक बार एक सीन पर चर्चा करने के लिए मुझे होटल के रूम में बुलाया उस दौरान मुझे शराब पीने के लिए भी फोर्स किया। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने एक रात की प्यार और सेक्स की कहानी बताई। वह रात को मेरे कैमरे में आया और मुझे गले लगने को कहा। यह बहुत डरावना था।

इलियाना
इलियाना खुद कभी कास्टिंग काउच की शिकार नहीं हुई, लेकिन उन्होंने एक ऐसी ही घटना को शेयर किया। उन्होंने बताया कि जब वह एक साउथ इंडियन फिल्म की शूटिंग कर रही थी तो उन्हें पता चला कि डायरेक्टर एक जूनियर आर्टिस्ट से यौन संबंध बनाने की मांग कर रहा है। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने उस समय मेरे से मदद मागी। लेकिन मैंने उस कलाकार को कहा कि इस मामले में उन्हें खुद ही फैसला लेना पड़ेगा। यह उनका फैसला है जबरदस्ती उन्हें कोई भी फोर्स नहीं कर सकता। कई लोगों ने आगे बढ़ने के लिए स्वीकार किया और कई ने नहीं।

टीवी एक्ट्रेस सुलागना चटर्जी
बता दें कि सुलागना चटर्जी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर व्हाट्सअप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें कहा गया कि एक डायरेक्टर मुझे फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए सेक्सुअल संबंध बनाने की मांग कर रहा है। मैंने अचानक से यह स्क्रीनशॉट किसी पब्लिसिटी के लिए नहीं किया है। मैंने कुछ लोगों से पहले लड़कियों से संबंध बनाने को लेकर सुना भी था, लेकिन मुझे याद नहीं रहा। उन्होंने मुझे अचानक से मैसेज किया। यह बॉलीवुड एक्टर के अपोजिट विज्ञापन के लिए था। मैंने सोचा शूटिंग एक दिन चलेगी। मैं इसके लिए उत्साहित थी, लेकिन जब उन्होंने के इसके लिए सेक्सुअल समझौते के लिए लिखा तो हैरान हो गईं।

श्रुति हरिहरन
सिनेमा में लिंगवाद पर बोलते हुए श्रुति हरिहरन ने कहा, वह ‘कन्नड़ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक है। उन्होंने कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि मुझे भी एक तमिल प्रोड्यूसर ने से सुअल संबंध बनाने के लिए कहा था। उस समय एक तमिल प्रोड्यूसर ने मेरी कन्नड़ फिल्म के राइट खरीदे और मुझे तमिल रीमेक के लिए लीड रोल ऑफर किया था। इसके लिए उन्होंने मुझे पांच निर्माताओं के साथ सेक्सुअल संबंध बनाने को कहा था, तो मैंने उनके सवाल का करारा जवाब देते हुए उन्हें अपनी स्लिपर दिखाई। ‘