
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान (Radhika Madan) की हाल ही में 'अंग्रेजी मीडियम' (Angrezi Medium) फिल्म रिलीज हुई है। इस फिल्म में राधिका के साथ एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) ने लीड रोल निभाया है। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद राधिका को फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने गुलदस्ता भेजा और साथ ही एक नोट के जरिए राधिका मदान के अभिनय की तारीफ की। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन द्वारा गुलदस्ता मिलने पर अपनी खुशी जाहिर की है। राधिका ने बताया कि मेरे लिए यह सम्मान की तरह है।
View this post on InstagramA post shared by Radhika Madan (@radhikamadan) on
राधिका मदान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Radhika Madan Instagram) पर अमिताभ बच्चन द्वारा भेजे गए गुलदस्ते और नोट की फोटो शेयर करते हुए अपनी भावनाएं जाहिर कीं। राधिका ने लिखा- 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या कहूं और लिखूं। मेरे पास शब्द नहीं हैं और मैं बहुत आभारी महसूस कर रहू हूं। अमिताभ बच्चन सर मेरे लिए ये मिलना सम्मान की बात है। मैंने हमेशा सोचा करती थी कि मेरी फिल्म की रिलीज के बाद मेरे दरवाजे की घंटी बजती है और कोई बाहर खड़ा व्यक्ति ये कहता है कि अमिताभ बच्चन सर ने आपके लिए फूल और नोट भेजा है और फिर मैं बेहोश हो जाती थी। लेकिन मुझे वाकई में ये मिला तो मैं बेहोश नहीं हुई पर मैं आंखों में खुशी के आंसू लिए वहां थोड़ी देर खड़ी रही।'
View this post on InstagramBaste me ho aasmaan.. Taaro se jebe bhari.. 🎒✨
A post shared by Radhika Madan (@radhikamadan) on
राधिका ने आगे लिखा कि 'यह मुझे और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करेगा।' आपको बता दें कि फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में जहां इरफान खान ने एक पिता की भूमिका निभाई है तो राधिका ने उनकी बेटी तारिका का किरदार निभाया है, जो लंदन की यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहती है। दर्शकों को राधिका की एक्टिंग काफी पसंद आ रही है। राधिका की यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले उन्हें 'पटाखा' फिल्म में देखा गया था।
Updated on:
16 Mar 2020 11:38 am
Published on:
16 Mar 2020 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
