
Radhika Madan
Bollywood Updates: अभिनेत्री राधिका मदान निस्संदेह भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिभाशाली नामों में से एक हैं। हाल के वर्षों में कई शानदार प्रदर्शन देने के बाद, राधिका मदान ने अपनी हाल ही रिलीज़ 'सरफिरा' में अक्षय कुमार के साथ 'रानी' के रूप में एक और बेहद पसंद की जाने वाली भूमिका निभाई है।
हाल ही हुए इंटरव्यू में, जब राधिका से उनके शुरुआती दिनों की मुश्किलों के बारे में पूछा गया, जब उन्होंने एक्टर बनने का फैसला किया, तो उन्होंने कहा, "मुझे एक्टर बनना भी नहीं था। मुझे प्रोफेशनल डांसर बनना था। मैं जैज़, बैले और मॉडर्न डांस में प्रशिक्षित हूँ। मैं टैप डांसिंग सीखना चाहती थी, न्यूयॉर्क जाना चाहती थी और दुनिया घूमना चाहती थी।" अंत में उन्होंने कहा, "मैं एक डांस स्टूडियो खोलना चाहती थी, जहाँ मैं टैप डांस सिखाऊं।"
यह तो सब जानते हैं कि राधिका मदान एक प्रशिक्षित डांसर हैं और फिल्मों में उन्होंने अपनी डांसिंग की क्षमता को बखूबी दिखाया है। इस बीच, राधिका मदान सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित 'सन्ना' और मैडॉक फिल्म्स के साथ 'रूमी की शराफत' में भी दिखाई देंगी।
Updated on:
03 Sept 2024 10:33 pm
Published on:
03 Sept 2024 10:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
