26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिनेत्री Radhika Madan का खुलासा, कहा- मुझे एक्ट्रेस नहीं बल्कि…

Radhika Madan: राधिका मदान ने कहा, ‘मुझे एक्टर बनना भी नहीं था। मुझे प्रोफेशनल डांसर बनना था।’

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Sep 03, 2024

Radhika Madan

Radhika Madan

Bollywood Updates: अभिनेत्री राधिका मदान निस्संदेह भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिभाशाली नामों में से एक हैं। हाल के वर्षों में कई शानदार प्रदर्शन देने के बाद, राधिका मदान ने अपनी हाल ही रिलीज़ 'सरफिरा' में अक्षय कुमार के साथ 'रानी' के रूप में एक और बेहद पसंद की जाने वाली भूमिका निभाई है।

मैं जैज़, बैले और मॉडर्न डांस में प्रशिक्षित हूँ: राधिका

हाल ही हुए इंटरव्यू में, जब राधिका से उनके शुरुआती दिनों की मुश्किलों के बारे में पूछा गया, जब उन्होंने एक्टर बनने का फैसला किया, तो उन्होंने कहा, "मुझे एक्टर बनना भी नहीं था। मुझे प्रोफेशनल डांसर बनना था। मैं जैज़, बैले और मॉडर्न डांस में प्रशिक्षित हूँ। मैं टैप डांसिंग सीखना चाहती थी, न्यूयॉर्क जाना चाहती थी और दुनिया घूमना चाहती थी।" अंत में उन्होंने कहा, "मैं एक डांस स्टूडियो खोलना चाहती थी, जहाँ मैं टैप डांस सिखाऊं।"

यह तो सब जानते हैं कि राधिका मदान एक प्रशिक्षित डांसर हैं और फिल्मों में उन्होंने अपनी डांसिंग की क्षमता को बखूबी दिखाया है। इस बीच, राधिका मदान सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित 'सन्ना' और मैडॉक फिल्म्स के साथ 'रूमी की शराफत' में भी दिखाई देंगी।

यह भी पढ़ें:Yuzvendra Chahal की पत्नी Dhanashree का 18 सेकंड का वीडियो इंटरनेट पर वायरल