अशोक यादव ने बताया कि फिल्म निर्माण के लिए मुलायम सिंह की मंजूरी ले ली गई है। फिल्म की शूटिंग लखनऊ के किसी गांव में होगी। सपा मुखिया के गांव सैफई के आधुनिक हो जाने के कारण शूटिंग के लिए पुराने गांव की तलाश की जा रही है। इस फिल्म में मुलायम के बचपन व युवावस्था से लेकर 1989 में सीएम बनने तक की कहानी दिखाई जाएगी।