
पूजा भट्ट, राहुल भट्ट और आलिया भट्ट
Alia Bhatt And Pooja Bhatt Comparison: बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने जहां अपनी फिल्मों और अभिनय से इंडस्ट्री में नाम कमाया है, वहीं उनके सौतेले भाई राहुल भट्ट का मानना है कि वो पूजा भट्ट के मुकाबले कहीं नहीं ठहरतीं।
एक इंटरव्यू में उन्होंने दोनों बहनों की तुलना की है। इसमें उन्होंने अपनी बड़ी बहन के बारे में ऐसी बात कही जिसे जानने के आप भी हैरान हो जाएंगे।
एक इंटरव्यू में राहुल ने कहा- “आलिया के पास सबकुछ है-टैलेंट, PR की समझ, खूबसूरती, लेकिन वो मेरी बहन पूजा भट्ट की बराबरी नहीं कर सकतीं। वो उसके सामने ‘पानी कम चाय’ हैं।”
राहुल भट्ट का मानना है कि अगर भट्ट परिवार में कोई सबसे अधिक टैलेंटेड और नैतिक व्यक्ति है, तो वो पूजा भट्ट हैं। उन्होंने कहा-"ना टैलेंट, ना लुक्स, ना सेक्सीनेस, किसी में आलिया, पूजा के आगे नहीं टिकतीं।"
पूजा भट्ट 90 के दशक में 'सड़क', 'जख्म' जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं और उस दौर की बड़ी स्टार मानी जाती थीं।
राहुल ने ये भी कहा कि उनके पिता महेश भट्ट की असली विरासत को पूजा भट्ट ही आगे ले जा रही हैं। उन्होंने पूजा को उस दौर का "सबसे बड़ा सेक्स सिंबल" भी कहा। उन्होंने कहा-“मैंने पूजा को स्टारडम में देखा है। उन्होंने खुद को साबित किया और अब ओटीटी के जरिए फिर से सक्रिय हो रही हैं।”
राहुल ने बताया कि वो आलिया से उनका रिश्ता अच्छा है, लेकिन बहुत घुलने-मिलने वाले नहीं हैं। राहुल ने कहा- "वो अब मां बन चुकी हैं, उनके पास वक्त नहीं है। मैं किसी को भी बिना बताए मिलने नहीं जाता। मुझे सीमाएं पसंद हैं।"
उन्होंने आलिया को इस बात के लिए सराहा कि वो शाहीन भट्ट (उनकी दूसरी सौतेली बहन) की देखभाल करती हैं।
Updated on:
23 Apr 2025 01:10 pm
Published on:
23 Apr 2025 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
