
rahul bose
चंडीगढ़ के एक पांच सितारा होटल में अपने वर्कआउट सेशन के बाद ऑर्डर किए दो केले के लिए वसूले गए रुपए से अभिनेता राहुल बोस ( Rahul Bose ) काफी अचंभित हैं। राहुल ने हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने यह विस्तारपूर्वक बताया है कि किस तरह दो केलों के लिए उनसे 442 रुपये (जीएसटी सहित) वसूले गए। बिल में केले को 'फ्रूट प्लेटर' के नाम से सूचीबद्ध किया गया है।
वीडियो साझा करते हुए अभिनेता ने लिखा 'इस पर विश्वास करने के लिए आपको इसे देखना होगा। किसने कहा कि फल आपके अस्तित्व के लिए हानिकारक नहीं?' जेडब्ल्यू मैरियट चंडीगढ़ में लोगों से पूछें।' वर्तमान में यहां शूटिंग कर रहे 'चमेली' के अभिनेता ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'केले मेरे लिए बहुत ही अच्छे हैं।'
वीडियो साझा करने के तुरंत बाद ही यूजर्स ने उस पर हास्यास्पद कमेंट करने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा, 'सोने की परत वाला केला।'
Published on:
25 Jul 2019 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
