22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान ने चुकाए थे जिंदगी की जंग लड़ रहे राहुल रॉय के अस्पताल के बिल, एक्टर की बहन ने किया खुलासा

Rahul Roy Thanks Salman Khan: राहुल ने 3 साल पहले डेढ़ महीना अस्पताल में रहकर जिंदगी की जंग लड़ी थी।

less than 1 minute read
Google source verification
salman rahul

राहुल रॉय अपनी बहन प्रियंका के साथ(दांयें)

सलमान ने कभी किसी के सामने नहीं किया इसका जिक्र
प्रियंका ने बॉलीवुड हंगामा से एक बातचीत में कहा, राहुल तब फिल्म 'LAC' की शूटिंग कर रहे थे। राहुल रॉय को ब्रेन स्ट्रोक हुआ। उन्हें वॉकहार्ट अस्पताल ले जाया गया, वहां उनकी एंजियोग्राफी की गई। इसके बाद राहुल को मुंबई के नानावती अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया। राहुल का जो बकाया एलएसी के मेकर पर था, वो उन्होंने दिया लेकिन ये पैसा मेडिकल बिलों को चुकाने के लिए काफी नहीं था।

प्रियंका ने बताया, 'उस मुश्किल वक्त में सलमान खान का फोन आया और उन्होंने मदद के लिए पूछा। ये एक रस्मी फोन नहीं था, उन्होंने सच में मदद का हाथ बढ़ाया और जो भी बिल बाकी थे। सबको क्लियर किया। उन्होंने हमेशा इसे अपने तक सीमित रखा, कभी किसी से इस पर बात नहीं की। ये बात उनको और बड़ा बनाती है। लोग सलमान के लिए बहुत सी बातें करता हैं, उसकी निगेटिव छवि भी बनाते हैं लेकिन हमारे लिए तो वो एक शानदार इंसान हैं। वो इंसान है जिसने सबसे मुश्किल वक्त में हमारा साथ दिया। उसने 3 साल तक कभी इसका जिक्र नहीं किया लेकिन मैं उसे जरूर शुक्रिया कहूंगी।'

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर का अनिल शर्मा ने बताया गदर कनेक्शन