18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ajay Devgan की ‘रेड 2’ का ट्रेलर रिलीज, सत्ता बनाम सच की बड़ी टक्कर

Raid 2 Trailer Released: "एक तरफ सत्ता, दूसरी तरफ सच - ये रेड अब और बड़ी हो चुकी है।" रेड का ट्रेलर आज लांच हुआ है। फिल्म 1 मई 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Vikash Singh

Apr 08, 2025


Raid 2 Trailer Released: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म रेड 2 का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। 2018 में आई सुपरहिट फिल्म रेड के सीक्वल में एक बार फिर अजय देवगन 'अमय पटनायक' के किरदार में नजर आएंगे। इस बार उनकी टक्कर एक पावरफुल पॉलिटिशियन ‘दादाभाई’ से है, जिसका किरदार रितेश देशमुख निभा रहे हैं।

75वीं रेड, अबकी बार और भी बड़ी चुनौती

ट्रेलर की शुरुआत होती है अजय देवगन के दरवाजा खटखटाने से — "रेड के लिए तैयार हो जाइए।" यह उनकी 75वीं रेड है, और इस बार टारगेट हैं दादाभाई। लेकिन मामला इतना आसान नहीं है। दादाभाई (रितेश देशमुख) हर चाल चलने को तैयार हैं, लेकिन अमय पटनायक भी बिना सच निकाले चैन से सोने वाले नहीं।

डायलॉग्स ने छोड़ी गहरी छाप

ट्रेलर में एक दमदार डायलॉग दर्शकों का ध्यान खींचता है। रितेश देशमुख पूछते हैं, "पांडव कब से चक्रव्यूह रचने लगे?"
अजय देवगन जवाब देते हैं — "कौन कहा मैं पांडव हूं, मैं तो पूरा महाभारत हूं।"

पुरानी यादों का ताजा एहसास

ट्रेलर में सौरभ शुक्ला की झलक भी देखने को मिलती है, जो फर्स्ट पार्ट में विलेन थे। उनके कैमियो सीन पुराने फैंस को रेड की याद दिला देंगे। वहीं वाणी कपूर अजय देवगन की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं, जो ट्रेलर में इमोशनल सपोर्ट का अहम रोल निभाती दिखती हैं।

अजय देवगन ने शेयर किया ट्रेलर

अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, "एक तरफ सत्ता, दूसरी तरफ सच - ये रेड अब और बड़ी हो चुकी है।" रेड 2 को 1 मई 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ किया जाएगा। पहली रेड 1980 के दशक की एक रियल-लाइफ इनकम टैक्स रेड पर आधारित थी, और दर्शकों ने फिल्म को खूब पसंद किया था। इस बार की कहानी भी सच्चाई और भ्रष्टाचार की जंग को एक नए लेवल पर लेकर जाती हुई दिख रही है।


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग