scriptRaj Kapoor and Pran's friendship was broken due to a this reason | एक चेक के कारण टूट गई थी राज कपूर और प्राण की दोस्ती, पड़ गई थी ऐसी दरार कि दोबारा एक्टर ने नहीं की कोई RK फिल्म | Patrika News

एक चेक के कारण टूट गई थी राज कपूर और प्राण की दोस्ती, पड़ गई थी ऐसी दरार कि दोबारा एक्टर ने नहीं की कोई RK फिल्म

locationनई दिल्लीPublished: Nov 13, 2021 04:38:52 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

राज कपूर और प्राण अच्छे दोस्त थे, लेकिन ‘बॉबी’ के बाद दोनों में ऐसी दरार आ गई कि उन्होंने दोबारा कभी भी आरके फिल्म्स में काम नहीं किया।

raj_kapoor.jpg
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर प्राण ने अपनी एक्टिंग से हिंदी सिनेमा में इस कदर जबरदस्त पहचान बनाई थी कि एक वक्त लीड एक्टर से ज्यादा उन्हें फिल्म के लिए भुगतान किया जाता था। प्राण को फिल्मों में उनकी भूमिका के लिए 70 के दशक में भी 3 से 4 लाख दिए जाते थे। लेकिन बॉलीवुड के शो मैन राज कपूर की खातिर उन्होंने फिल्म ‘बॉबी’ में अपने काम के लिए मात्र एक रुपये लिये थे। राज कपूर यूं तो प्राण के काफी अच्छे दोस्त थे और वह कई आरके फिल्म में काम भी कर चुके थे। लेकिन एक चेक के बाद दोनों की दोस्ती में दरार आ गई थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.