एक चेक के कारण टूट गई थी राज कपूर और प्राण की दोस्ती, पड़ गई थी ऐसी दरार कि दोबारा एक्टर ने नहीं की कोई RK फिल्म
नई दिल्लीPublished: Nov 13, 2021 04:38:52 pm
राज कपूर और प्राण अच्छे दोस्त थे, लेकिन ‘बॉबी’ के बाद दोनों में ऐसी दरार आ गई कि उन्होंने दोबारा कभी भी आरके फिल्म्स में काम नहीं किया।
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर प्राण ने अपनी एक्टिंग से हिंदी सिनेमा में इस कदर जबरदस्त पहचान बनाई थी कि एक वक्त लीड एक्टर से ज्यादा उन्हें फिल्म के लिए भुगतान किया जाता था। प्राण को फिल्मों में उनकी भूमिका के लिए 70 के दशक में भी 3 से 4 लाख दिए जाते थे। लेकिन बॉलीवुड के शो मैन राज कपूर की खातिर उन्होंने फिल्म ‘बॉबी’ में अपने काम के लिए मात्र एक रुपये लिये थे। राज कपूर यूं तो प्राण के काफी अच्छे दोस्त थे और वह कई आरके फिल्म में काम भी कर चुके थे। लेकिन एक चेक के बाद दोनों की दोस्ती में दरार आ गई थी।