21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मीना कुमारी के सामने राज कपूर भूल जाया करते थे अपने डायलॉग्स

अभिनेता राज कपूर और एक्ट्रेस मीना कुमारी दोनों ही इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। दोनों ने पहली बार फिल्म शारदा में काम किया था। जिसे जुड़ा एक मजेदार किस्सा आज भी इंडस्ट्री में काफी लोकप्रिय है।

2 min read
Google source verification
Raj Kapoor Forget His Dialogues In Front Of Meena Kumari

Raj Kapoor Forget His Dialogues In Front Of Meena Kumari

नई दिल्ली। मीना कुमारी 60 के दशक की सबसे बड़ी हीरोइन थीं। उस जमाने के लोग अभिनेत्री पर जान छिड़कते थे। जब-जब मीना कुमारी बड़े पर्दे पर आती अपना जादू बिखेर जाती हैं। उनके अभिनय की वजह से मीना कुमारी अपने जमाने की सबसे महंगी हीरोइन थी। वह फिल्म में काम करने के लिए सबसे ज्यादा फीस लिया करती थीं। बावजूद इसके फिल्म निर्माता उन्हें फिल्मों में कास्ट करना चाहते थे। इंडस्ट्री के कई दिग्गज अभिनेता भी मीना कुमारी संग काम करने के लिए तरसते थे। जिनमें से एक थे मशहूर अभिनेता राज कपूर। राज कपूर और मीना कुमारी को लेकर आपको बतातें हैं कुछ अनसुने किस्से।

मीना कुमारी को देख नर्वस हो जाया करते थे राज कपूर

राज कपूर ने मीना कुमारी संग फिल्म 'शारदा' में सबसे पहले काम किया था। फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्सर राज कपूर अपने डायलॉग्स भूल जाया करते थे। राज कपूर संग ये तब सबसे ज्यादा हुआ करता था। जब उनका सीन मीना कुमारी के साथ होता था। मीना कुमारी जैसे ही उनके सामने आती, राज कपूर उन्हें देख घबरा जाते।

इसी घबराहट में राज कपूर अपने सारे डायलॉग्स भी भूल जाते थे। बताया जाता है कि एक सीन को देने के लिए राज कपूर कई बार टेक लिया करते थे, लेकिन धीरे-धीरे फिर सब ठीक होने लगा।

यह भी पढ़ें- हेमा मालिनी से पहले मीना कुमारी को चाहते थे धर्मेंद्र, जानें ये दिलचस्प किस्सा

ये स्टार्स भी खो जाते थे मीना कुमारी की खूबसूरती में

वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि राज कपूर साहब पहले ऐसे हीरो नहीं थे। जो मीना कुमारी के सामने आकर घबरा जाते थे। बल्कि दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार भी मीना कुमारी के सामने आकर अपने डायलॉग्स भूल जाया करते थे। वहीं सुपरस्टार राज कुमार फिल्म 'पाकीजा' की शूटिंग के दौरान वो भी डायलॉग्स भूल जाया करते थे। फिल्म में राजकुमार और मीना कुमारी की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।