23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैच फिक्सिंग के बाद एक और मामले में फसते दिखे शिल्पा के पति, हुआ केस दर्ज

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने गुटखा कारोबारी जगदीश जोशी के बेटे व ऐक्टर सचिन जोशी पर ठगी का आरोप लगाया

3 min read
Google source verification
raj kundra

raj kundra

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के पूर्व सह मालिक राज कुंद्रा इन दिनों काफी मुश्किलों में नजर आ रहे हैं। आपके बता दें कि राज कुंद्रा और गुटखा कारोबारी जगदीश जोशी के बेटे व ऐक्टर सचिन जोशी के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद सामने आया है। जहां एक ओर राज सचिन पर धोखाधड़ी का आरोप लगा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सचिन भी राज कुंद्रा पर पैसों पर लेकर धोखाधड़र का आरोप लगा रहे हैं। दरअसल आईपीएल से बर्खास्त होने के बाद राज कुंद्रा ने पिछले साल पोकर लीग लॉन्च किया था। इसमें सचिन ने भी टीम खरीदी थी लेकिन कुंद्रा का आरोप है कि इवेंट खत्म होने के बाद उन्होंने करीब 40 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया।

कुंद्रा ने सचिन पर आरोप लगाया कि है कि सचिन जोशी भी उनकी लीग का हिस्सा थे और उन्होंने एक टीम भी खरीदी थी जिसके बाद उन्हें पब्लिसिटी भी मिली लेकिन उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार भुगतान नहीं हुआ। राज कुंद्रा का आरोप है कि सचिन ने उन्हें 40 लाख रुपये का चेक दिया था जो कि बाउंस हो गया। अब वह उन पर कानूनी कार्रवाई का रुख कर रहे हैं।

वहीं सचिन के वकील ने राज कुंद्रा पर धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट किसी एक विशेष टीम को जिताने के लिए था। जब जोशी ने यह महसूस किया तो उन्होंने खुद को इस लीग से बाहर करना ही मुनासिब समझा। हमने कुंद्रा के साथ कोई अग्रीमेंट साइन नहीं किया तो भुगतान का सवाल ही नहीं उठता।

आईपीएल से बाहर हो गए थे 2013 में राज कुंद्रा :
बता दें कि 2013 में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस मुद्गल पैनल ने राज कुंद्रा को आईपीएल से बाहर का रास्ता दिखाया था। इसके बाद पिछले साल सितंबर में कुंद्रा ने मैच इंडिया पोकर लीग की घोषणा की थी जिसमें 8 टीमों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि लीग के लिए ऐक्टर हरमन बावेजा, सचिन जोशी और दूसरी कई कंपनियों से कॉन्ट्रैक्ट किया गया था।

किसी भी तहर से कॉन्टैक्ट में नहीं रहे सचिन :
खबर मिली है कि टूर्नामेंट खत्म होते ही जोशी ने राज कुंद्र के कॉल और मेसेज का रिप्लाई करना भी बंद कर दिया। इसके बाद हार कर कुंद्रा ने सचिन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का फैसला किया। भुगतान न होने पर उन्हें मैच इंडियन पोकर लीग से उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है। उनका 40 लाख रुपये का चेक भी बाउंस हो गया है।

सचिन ने कहा राज कुंद्रा ठग हैं :
कुंद्रा के आरोपों का पलटवार करते हुए सचिन जोशी के एक फर्म वीकिंग वेंचर्स के ग्रुप सीएमओ मनोज असरानी ने कुंद्रा को ठग करार दिया। उन्होंने कहा, 'राज कुंद्रा ने पिछले साथ एक पोकर टूर्नामेंट की शुरुआत की जिससे 10 टीमें जुड़ी थीं। यहां कुछ वादे भी हुए थे जो पूरे नहीं हुए। जब हमें पता चला कि टूर्नामेंट फिक्स है और कोई एक विशेष टीम ही जीतेगी तो हमने लीग में भागीदारी का फैसला बदल दिया और कोई अग्रीमेंट साइन नहीं किया।' असरानी ने कहा कि हमने साफ किया कि यहां पर भुगतान करने के लिए कुछ भी नहीं है और साथ ही दूसरे पार्टनर्स को भी सूचित कर दिया था कि हम इस फ्रॉड टूर्नामेंट से बाहर हो रहे हैं।