
shilpa shetty and Raj Kundra
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपनी कमबैक मूवी 'हंगामा 2' के प्रमोशन में जुटी हैं। हाल ही वे 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर पहुंचीं। उनके साथ फिल्म की अन्य स्टार कास्ट परेश रावल, मनोज जोशी, मीजान जाफरी भी थे। शो में उन्होंने निजी जिंदगी को लेकर भी कई दिलचस्प खुलासे किए। उन्होंने बताया-पति राज मुझे 'बीबीसी' बुलाते हैं, जिसका मतलब है 'बाॅर्न बिफोर कंप्यूटर्स'। क्योंकि मैं टेक्नोलॉजी से जुड़ी चीजों में बहुत खराब हूं।'
जब अर्चना ने उनसे पूछा कि फिर वो इंस्टाग्राम और टिक टॉक पर कैसे सक्रिय रहती हैं। इस पर शिल्पा ने कहा, 'सोशल मीडिया बहुत बेसिक चीज है, जिसमें ज्यादा कुछ नहीं करना होता है।
हालांकि, जब मुझे मेल पर अपने बच्चों का होमवर्क चेक करना हो और उन्हें प्रिंट आउट निकालकर देना हो तो बहुत मुश्किल हो जाती है। मुझे समझ में नहीं आता कि नोटबुक्स और पेन को क्या हो गया है! इन दिनों सभी चीजें ई-मेल और उलझी हुईं पीडीएफ फाइल्स पर होती हैं।'
Published on:
24 Jan 2020 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
