23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा ने कोर्ट से लगाई गुहार, कहा- ‘ मैं निर्दोष हूं, केस से मेरा नाम हटाया जाए’

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा अक्सर किसी न किसी मुद्दे को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। जब से कुंद्रा क नाम पोर्नोग्राफी केस में आया है तब से ये चर्चा में रहते हैं। राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले के मुख्य आरोपी हैं हालांकि कई सप्ताह तक पुलिस हिरासत में रहने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Sep 10, 2022

raj kundra files discharge petition in pornography case

raj kundra files discharge petition in pornography case

बिजनेसमैन राज कुंद्रा पिछले साल पोर्नोग्राफी मामले में बुरा फंसे थे। इनपर कई करह के आरोप लगे थे।हालांकि बाद में इन्हें राहत मिल गई थी। अब राज कुंद्रा ने कोर्ट स गुहार लगाई है। राज ने गुहार लगाई है कि उन्हें इन आरोपों से बरी कर दिया जाए और केस से उनका नाम हटा दिया जाए। उनका कहना है कि वो निर्दोश हैं। इस मामले में ओपोजिशन ने विरोध जताया है। ओपोजिशन ने अपने जवाब में कहा है कि हमारे पास राज कुंद्रा के खिलाफ पर्याप्त सबूत है और हम इस मांग का विरोध करते हैं।

वहीं राज कुंद्रा के वकील ने प्रशांत पाटिलने इस बारें में बोला है कि 'हम लोग केस में बहस करने के लिए तैयार हैं। हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और सच सामने आ चुका है।' प्रशांत पाटिल ने बोला है कि भले ही प्रथम दृष्टया राज कुंद्रा के केस बनता है लेकिन ऐसा कोई सबूत नहीं है कि वह इसमें शामिल थे। उन्होंने बोला है कि वह कोर्ट में इस मुद्दे पर बहस करेंगे जो तथ्यों पर आधारित होने वाला है।


मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी मामले में 20 जुलाई को गिरफ्तार किया था। राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के पहले मुंबई पुलिस ने फरवरी में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। आपको बता दे कि इस मामले में राज कुंद्रा के साथ 11 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।

राज कुंद्रा पर यह आरोप था कि जिस एप पर अश्लील वीडियों अपलोड होती हैं वह किसी और का नहीं बल्कि राज कुंद्रा का है। बता दें कि उस एप पर दर्शको को वीडियो देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होता था। यह बात सबके सामने आने के बाद कई एक्ट्रेस ने उन पर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी फिल्मों से जुड़े हुए हैं। पूनम पांडे का भी आरोप था कि राज ने उन्हें पोर्नोग्राफी फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर किया हैं। यहा तक की राज ने उन्हें धमकी देकर के कॉन्ट्रेक्ट साइन करवाया था। सिर्फ पूनम पांडे ही नहीं कई एक्ट्रेस ने राज कुंद्रा पर आरोप लगाया था।