नई दिल्लीPublished: Aug 03, 2021 11:25:22 am
Pratibha Tripathi
बॉलीवुड के हर स्टार ने भले ही अपने खास अभिनय से फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई है लेकिन इसके बाद भी इन्हें किसी न किसी कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से जेल में रातें गुजारनी पड़ी हैं। फिर चाहे बात सलमान खान, संजय दत्त,या फिर रिया चक्रवर्ती की हो, ये लोग अपने कारनामों की सजा जेल में काट चुके है।
नई दिल्ली। बॉलिवुड सिलेब्रिटीज़ का कॉन्ट्रोवर्सी से काफी पुराना नाता रहा है। जिसकी वजह से फिल्म में मिली अपार सफलता के बाद भी वे ऐसे गंभीर आरोपो में फंसे है जिसके चलते उन्हें जेल की हवा खाने को मजबूर होना पड़ा है। इस लिस्ट में बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे टॉप कलाकारों का नाम शामिल है जिन का सिक्का आज पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर चलता है। हालांकि कुछ समय जेल में काटने के बाद इनकी जमानत हो गई थी जिसके बाद से ही कलाकार ऐसे मामलों से लगातार बचते आए हैं। लेकिन कुछ कलाकार तो ऐसे भी जिनका करियर पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। चलिए बताते हैं कुछ ऐसे ही इंडस्ट्री के कलाकारों के बारे में।