
Rajeev Masand record statement at Mumbai police station in Sushant case
नई दिल्ली | सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में मुंबई पुलिस अब जर्नलिस्ट और फिल्म समीक्षक राजीव मसंद (Rajeev Masand) से भी पूछताछ कर रही है। रिसेन्टली जो पूछताछ पुलिस द्वारा की जा रही है वो कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के एक इंटरव्यू के बाद से शुरू हुई है। जिसमें कंगना ने सवाल उठाया था कि सुशांत केस में महेश भट्ट, आदित्य चोपड़ा, करण जौहर और राजीव मसंद जैसे लोगों से पूछताछ क्यों नहीं की जा रही है जो लगातार किसी ना किसी तरह से उनकी जिंदगी को प्रभावित कर रहे थे। कंगना ने राजीव मसंद पर आरोप लगाया (Kangana Ranaut claimed Rajeev Masand tried to spoil Sushant image) था कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्मों को निगेटिव रेटिंग (Rajeev Masand gave Sushant films negative ratings) दी। साथ ही कई तरह के आरोप भी लगाए। इन्ही बातों के सामने आने के बाद अब मुंबई पुलिस राजीव मसंद से पूछताछ करेगी।
View this post on InstagramA post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
राजीव मसंद अपना बयान दर्ज करवाने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे (Rajeev Masand record statement at Mumbai police station) चुके हैं। विरल भयानी ने उनकी कुछ तस्वीरों का एक पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। राजीव मास्क लगाए हुए पुलिस स्टेशन के अंदर जाते हुए दिखाई दे (Rajeev Masand reached at Mumbai police station to record statement)रहे हैं।
बता दें राजीव मसंद पर आरोप है कि उन्होंने सुशांत को टारगेट करते हुए जानबूझकर उनके खिलाफ निगेटिव आर्टिकल्स (Rajeev Masand wrote negative articles on Sushant Singh) लिखे। साथ ही उन्होंने दिवंगत एक्टर पर लगे झूठे मीटू आरोपों को बढ़ावा दिया। उन्होंने सुशांत को लेकर कई ‘ब्लाइंड आइटम्स’ लिखे जिसके कई स्क्रीनशॉट उनके फैंस (Rajeev wrote blind items on Sushant Singh Rajput) पहले ही ट्विटर पर शेयर कर चुके हैं। ब्लाइंड आइटम्स उन्हें कहा जाता है जिसमें व्यक्ति का नाम लिखे बिना उसे टारगेट किया जाता है। उन्होंने सुशांत को स्कर्ट चेजर तक कह डाला (Rajeev called Sushant skirt chaser) था जिसका अर्थ लड़कियों को फंसाना होता है।
इन्ही सब बातों के सामने आने के बाद राजीव मसंद को सुशांत के फैंस लगातार ट्रोल करते रहे हैं और कंगना रनौत ने भी हाल ही में उनसे सवाल ना पूछे जाने पर सवाल उठा दिया। जिसके बाद अब राजीव पुलिस ने अपना बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचे हैं। पुलिस उनसे ये जानने की कोशिश करेगी कि आखिर राजीव मसंद सुशांत को लेकर ऐसा क्यों कर रहे थे। क्या उनपर किसी प्रकार का कही से दबाव था।
Published on:
21 Jul 2020 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
