scriptRajesh Khanna angry to Mumtaz Sunil Dutt Dharmendra | सुनील दत्त और धर्मेंद्र की वजह से जब मुमताज से नाराज हो जाया करते थे राजेश खन्ना, फिर कुछ ऐसा करती थी एक्ट्रेस | Patrika News

सुनील दत्त और धर्मेंद्र की वजह से जब मुमताज से नाराज हो जाया करते थे राजेश खन्ना, फिर कुछ ऐसा करती थी एक्ट्रेस

Published: Mar 13, 2022 11:39:55 am

Submitted by:

Vandana Saini

70 के दशक की बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा मुमताज (Mumtaz) ने अपने फैंस के दिलों पर राज किया है. आज भी उनकी फिल्में लोगों देखना पसंद करते हैं. मुमताज ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने दौर के सभी बड़े निर्माता-निर्देशक और एक्टर के साथ काम किया. उन्हीं में से एक राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) भी हैं, जिनके साथ उनके कई किस्से मशहूर हैं.

rajesh_khanna_angry_to_mumtaz.jpg
सुनील दत्त और धर्मेंद्र की वजह से जब मुमताज से नाराज हो जाया करते थे राजेश खन्ना
70 के दशक में बॉलीवुड में एक से एक एक्टर और एक्ट्रेस हुए, जिन्होंने बेहद लंबे समय से दर्शकों के दिलों पर राज किया. इन्हीं स्टार्स में मुमताज (Mumtaz) भी शामिल हैं. मुमताज अपने दशक की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक मानी जाती थीं. उन्होंने अपने दौर में इंडस्ट्री के कई बड़ी और हिट फिल्मों में काम किया है. साथ ही उन्होंने उस समय के लगभग सभी बड़े निर्माता-निर्देशक और एक्टर के साथ काम किया. उन्हीं में से एक इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार के तौर पर पहचान बनाने वाले राजेश खन्ना भी हैं.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.