30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाखों का नुकसान उठा राजेश खन्ना ने की थी ये मूवी, लगाई थी तीन शर्तें

यह वह दौर था जब राजेश खन्ना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार बन चुके थे और एक फिल्म के लिए 8 लाख रुपये तक लेते थे।

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Jan 02, 2018

Rajesh Khanna Anand

Rajesh Khanna Anand

आपको राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म आनंद तो याद ही होगी। यह फिल्म उस दौर की सुपरहिट फिल्म मानी जाती है। जहां अमिताभ बच्चन इस फिल्म से फिल्मी इंडस्ट्री में पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे तो राजेश खन्ना उस वक्त अव्वल दर्जे के एक्टर माने जाते थे। राजेश खन्ना उस वक्त एक फिल्म के लिए तकरीबन 8 लाख तक फीस लेते थे लेकिन उन्होंने ‘आनंद’ के लिए न सिर्फ 7 लाख का नुकसान उठाया था बल्कि डायरेक्टर की 3 शर्तें भी मानी थी। चलिए बताते हैं आखिर क्या था पूरा मामला।

यह वह दौर था जब राजेश खन्ना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार बन चुके थे और एक फिल्म के लिए 8 लाख रुपये तक लेते थे। वहीं दूसरी ओर डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी फिल्म आनंद बनाने की तैयारी कर रहे थे। वह पहले फिल्म में आनंद के रोल के लिए राज कपूर को लेना चाहते थे लेकिन उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। उसके बाद ऋषिकेश मुखर्जी ने आंनद रोल के लिए शशि कपूर से लेकर किशोर कुमार तक को लेने चाहा लेकिन बात नहीं बनी।
तभी आनंद फिल्म की स्क्रीप्ट के बारे में गुलजार साहब से राजेश खन्ना को पता चला। गुलजार साहब ने फिल्म के बारे में उन्हें बताया तो राजेश खन्ना आंनद का रोल करने के लिए इतने उतावले हो गए की कम बजट वाली फिल्म आनंद के करने के लिए ऋषिकेश मुखर्जी के पास पहुंच गए।


इसके बाद फिल्म के डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी ने राजेश खन्ना बताया कि उनके पास फिल्म के लिए ज्यादा पैसे नहीं है तो वह केवल 1 लाख रुपये तक दे सकते हैं। साथ ही ऋषिकेश मुखर्जी ने राजेश खन्ना के सामने 3 शर्तें भी रखी दी। पहली शर्त- शूटिंग पर टाइम से आना, दूसरी शर्त- ज्यादा से ज्यादा डेट्स देनी होंगी और तीसरी शर्त केवल एक लाख में ही फिल्म में आनंद का रोल करना होगा।ल राजेश खन्ना को यह रोल इतना पसंद आ गया था कि उन्होंने ऋषिकेश मुखर्जी की सभी शर्ते मानकर फिल्म कि थी। यह फिल्म बनी और सुपरहिट साबित हुई।